---विज्ञापन---

‘उनके अग्रेशन का मैं बड़ा फैन..’ बिग बैश लीग स्टार निखिल चौधरी को पसंद विराट कोहली का गुस्सा

Nikhil Chaudhary On Virat Kohli Aggression: भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी निखिल चौधरी को विराट कोहली का अग्रेशन काफी पसंद।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 7, 2024 18:50
Share :
Nikhil Chaudhary big fan Virat Kohli Aggression big bash league
निखिल चौधरी को पसंद विराट का अग्रेशन Image Credit: Social Media

Nikhil Chaudhary On Virat Kohli Aggression: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का मैदान में अपने गुस्से को लेकर काफी चर्चाओं में बने रहते हैं। अक्सर विराट कोहली की ऐसी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है जिनमे विराट विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के साथ भिड़ते हुए दिखाई देते हैं।

चाहे ऑस्ट्रेलिया हो या फिर इंग्लैंड, वेस्टइंडीज हर टीम के खिलाड़ियों के साथ विराट कोहला की गुस्से वाली वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है। अब बिग बैश लीग के स्टार निखिल चौधरी ने बताया कि वो विराट कोहली के अग्रेशन के काफी बड़े फैन हैं।

---विज्ञापन---

निखिल को पसंद विराट का अग्रेशन

भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर निखिल चौधरी इन दिनों बैग बैश लीग में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। अपने शानदार प्रदर्शन से निखिल चौधरी दुनियाभर में काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। वहीं अब निखिल चौधरी ने विराट कोहली के अग्रेशन को लेकर कहा है कि मैं विराट कोहली की आक्रामकता और उनके कौशल का बहुत बड़ा फैन हूं। पिछले 10 साल से मैं विराट कोहली को फॉलो करता आ रहा हूं, वे काफी शानदार क्रिकेटर हैं और हमें उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

ये भी पढ़ें:- मोहम्मद हफीज ने बताई पूरी कहानी, आखिर क्यों शाहीन अफरीदी को सिडनी टेस्ट से निकाला बाहर

निखिल के लिए शानदार रहा BBL

बिग बैश लीग में निखिल चौधरी होबार्ट हरिकेन्स टीम का हिस्सा है। अभी तक उनके लिए बिग बैश लीग का ये सीजन काफी शानदार रहा है। निखिल चौधरी ने टूर्नामेंट के दौरान टीम के लिए बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया है। निखिल चौधरी एक तरह से टीम में फिनिशर की भूमिका भी निभाते हैं। अभी तक उन्होंने कई शानदार पारियां खेली है। बिग बेश लीग में निखिल के द्वारा लगाए गए कई शानदार छक्कों की वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल होती है।

 

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jan 07, 2024 06:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें