---विज्ञापन---

SA vs NED: वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा बड़ा उलटफेर, नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को रौंदा

नीदरलैंड की टीम टूर्नामेंट का दूसरा उलटफेर करने में कामयाब रही। उसने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में 38 रन से शिकस्त दी है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 17, 2023 23:08
Share :
Netherlands vs South Africa ODI World Cup 2023 Dharamsala David Miller
Netherlands vs South Africa

ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का 15वां मुकाबला मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच धर्मशाला में खेला गया। इस मुकाबले में नीदरलैंड की टीम टूर्नामेंट का दूसरा उलटफेर करने में कामयाब रही। उसने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में 38 रन से शिकस्त दी है। नीदरलैंड द्वारा दिए गए 246 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम 42.5 ओवरों में 207 रन पर ढेर हो गई। इस प्रकार नीदरलैंड की टीम टूर्नामेंट की अपनी पहली सफलता प्राप्त करने में कामयाब रही।

मिलर की जुझारू पारी हुई बेकार:

लक्ष्य का पीछा करते हुए निचले क्रम के अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलर ने 52 गेंद में 43 रन की जुझारू पारी खेली, लेकिन वह भी अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे। मिलर के अलावा टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर केशव महाराज रहे। वह नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंद में 40 रन का योगदान देने में कामयाब रहे।

यह भी पढ़ें- बॉलर विकेटकीपर को भूला, स्लिप में खड़े फील्डर को बनाया निशाना, VIDEO देख लोग हुए लोट-पोट

नीदरलैंड के गेंदबाजों का जलवा:

अफ्रीका के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही थी कि वह इस लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेंगे, लेकिन नीदरलैंड के गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए उन्हें लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया। टीम के लिए लोगन वैन बीक तीन सफलता प्राप्त की. उनके अलावा पॉल वान मीकेरेन, बास डी लीडे और रूलोफ वैन डेर मर्व ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की। वहीं कॉलिन एकरमैन एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे।

245 रन बनाने में कामयाब हुई थी नीदरलैंड:

इससे पहले धर्मशाला में आज टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम आठ विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाने में कामयाब रही। टीम के लिए सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 69 गेंद में नाबाद 78 रन की पारी खेली।

अफ्रीका की टाइट गेंदबाजी:

अफ्रीकी गेंदबाजों का प्रदर्शन इस मुकाबले में शानदार रहा। टीम के लिए लुंगी एनगिडी, मार्को जानसन और कगिसो रबाडा क्रमशः दो-दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे। वहीं गेराल्ड कोएत्जी और केशव महाराज को एक-एक सफलता हाथ लगी।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 17, 2023 11:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें