Australia vs Pakistan, 2nd Test Match: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान के विकेटकीपर खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान ने अपनी उम्दा विकेटकीपिंग से हर किसी को हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग उनके इस वीडियो को काफी तेजी से साझा कर रहे हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के लिए पारी का 83वां ओवर तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी डाल रहे हैं। अफरीदी के इस ओवर की दूसरी गेंद को एलेक्स कैरी ने कवर में खेलने की कोशिश की, लेकिन वह नाकामयाब रहे।
Can we say Rizwan was the difference in our good performance.
Just a typical superman’s performance from him behind the wkts.#AUSvsPAK pic.twitter.com/NQaYcDuprC
---विज्ञापन---— Naqeeb Ur Rehman (@Qeebi) December 27, 2023
यह भी पढ़ें- Shubman Gill: टेस्ट क्रिकेट में खराब परफार्मेंस बनी मुसीबत, ‘असली परीक्षा’ में बल्ला फेल
नतीजा यह रहा कि गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए विकेट के पीछे चली गई। यहां मुस्तैदी के साथ तैनात मोहम्मद रिजवान ने लेफ्ट साइड में छलांग लगाते हुए हर किसी को हैरान कर दिया। नतीजा यह रहा कि कैरी को महज चार रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा।
सोशल मीडिया पर लोग रिजवान के इस अविश्वसनीय कैच की जमकर सराहना कर रहे हैं। बता दें दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए रिजवान को सरफराज अहमद की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। पहले टेस्ट मुकाबले में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।
मेलबर्न में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 318 रन बनाने में कामयाब हुई है। टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए मार्नस लाबुशेन सर्वाधिक 63 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके निकले।
खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान की टीम ने अपनी पहली पारी में ड्रिंक्स तक तीन विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं। क्रीज पर फिलहाल शान मसूद 67 गेंद में 53 और सऊद शकील 10 गेंद में दो रन बनाकर जमे हुए हैं। ग्रीन टीम अब भी पहली पारी के आधार पर 177 रन पीछे हैं।