Ishan Kishan: टीम इंडिया कल न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच रांची में खेलने के लिए पहुंच चुकी हैं। रांची टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का होम ग्राउंड है, ऐसे में किशन अपने घर में खेलने के लिए उत्साहित है। ईशान किशन ने अपने आइडल अपने खिलाड़ी के बारे में भी बताया है।
MS धोनी है ईशान किशन के आइडल
ईशान किशन झारखंड की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं, ऐसे में रांची उनका होम ग्राउंड हैं। बीसीसीआई ने एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें ईशान अपने पसंदीदा क्रिकेट के बारे में बता रहे हैं। किशान का एमएस धोनी उनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं। खास बात यह है कि रांची टीम इंडिया के केप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी का भी होम ग्राउंड है। ऐसे में कल होने वाले मैच में धोनी भी मैदान में नजर आ सकते हैं।
और पढ़िए – Ravindra Jadeja का हाहाकार, चटका डाले 7 विकेट, घातक गेंदों से उड़ाईं गिल्लियां, देखें वीडियो
Secret behind jersey number 🤔
Getting the legendary @msdhoni's autograph ✍️
Favourite cuisine 🍱---विज्ञापन---Get to know @ishankishan51 ahead of #INDvNZ T20I opener in Ranchi 👌🏻👌🏻#TeamIndia pic.twitter.com/neltBDKyiI
— BCCI (@BCCI) January 26, 2023
ऑटोग्राफ मेरे जीवन का सबसे यादगार पल
ईशान किशन ने बताया कि ‘जब से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया है, तब से ही धोनी उनके पसंदीदा रहे हैं। जब मैं 18 साल का था तब पहली बार धोनी को देखा था, ऐसे में उनसे तुरंत जाकर ऑटोग्राफ मांगा था। धोनी का ऑटोग्राफ मिलना मेरे जीवन का सबसे यादगार पल था।’
मैं उनकी जगह लेना चाहता था
ईशान किशन ने कहा कि ‘क्रिकेट में हमेशा एमएस धोनी ही मेरे आदर्श रहे हैं। खास बात यह है कि हम दोनों एक ही जगह यानि रांची से आते हैं, ऐसे में उनकी जगह लेना चाहता था, इसलिए अब मैं यहीं चाहता हूं कि जब भी खेलू तो अपनी टीम को मैच जिताऊ’ बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में ईशान किशन को ओपनिंग का मौका मिल सकता है।
और पढ़िए – Axar Patel ने पत्नी को मेहा गोद में उठाकर किया धमाकेदार डांस, देखें VIDEO
बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था दोहरा शतक
बता दें कि ईशान किशन टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे बन रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में शानदार दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने 131 गेंदों में कुल 210 रन की पारी खेली थी। जबकि अब वह अपने होम ग्राउंड रांची में हैं, जहां खेलने को लेकर ईशान किशन भी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें