नई दिल्ली: इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन को आईपीएल ऑक्शन इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाकर पंजाब किंग्स ने अपने नाम कर लिया। कुरेन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ में खरीदकर इतिहास रचा। कुरेन के लिए सबसे बड़ी बोली लगने के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे।
नेस वाडिया बोले- कुरेन दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर
ऑक्शन के बीच ब्रेक में पंजाब किंग्स के डायरेक्टर नेस वाडिया ने इसकी वजह बताई। उन्होंने कहा- कोई इमोशन वाली बात नहीं है, ये सही खिलाड़ी को चुनने के बारे में है। हमने पहले से ही प्लान तय कर रखा था और उसी के हिसाब से बजट लेकर चल रहे थे। सैम कुरेन वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं। वे किसी भी टीम की प्लेइंग इलेवन में हों, वे वर्ल्ड के बेस्ट ऑलराउंडर हैं। उनसे हमें अपनी टीम को बैलेंस करने में मदद मिलेगी। हमारे पास पहले से ही इंडियन प्लेयर्स का बंच है, जिसमें पहले से ही कई ऑलराउंडर हैं। अब हम सैम कुरेन को लेकर काफी खुश हैं।
🗣️🗣️ “He’s one of the best all-rounders”@PunjabKingsIPL Director, Ness Wadia, speaks on the record purchase of @CurranSM in the #TATAIPLAuction 2023 💰👌@TataCompanies pic.twitter.com/Liqa5xOWi9
---विज्ञापन---— IndianPremierLeague (@IPL) December 23, 2022
T20 वर्ल्ड कप के हीरो हैं सैम कुरेन
टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर तीन विकेट चटकाने वाले सैम कुरेन दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर हैं। वह न सिर्फ बल्ले से तबाही मचाते हैं, बल्कि गेंदबाजी में भी उनका कोई सानी नहीं है। खास बात यह है कि नई गेंद के साथ डैथ ओवर्स में भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं। कुरेन ने वर्ल्ड कप में 13 विकेट चटकाए थे। जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ पहले ही मैच में 5 विकेट शामिल हैं। कुरेन मैच का रुख बदलने की ताकत रखते हैं।
और पढ़िए – IPL Auction 2023: कैमरून ग्रीन पर मुंबई ने क्यों लुटा दिए 17.50 करोड़ रुपये, ये है सबसे बड़ी वजह
https://t.co/TlCZ2pa8qA pic.twitter.com/gjp7z7338Y
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) December 23, 2022
"𝑩𝒉𝒂𝒈𝒘𝒂𝒏 𝒌𝒂 𝒅𝒊𝒚𝒂 𝒉𝒖𝒂 𝒔𝒂𝒃 𝒌𝒖𝒄𝒉 𝒉𝒂𝒊; 𝒅𝒂𝒖𝒍𝒂𝒕 𝒉𝒂𝒊, 𝒔𝒉𝒂𝒖𝒉𝒓𝒂𝒕 𝒉𝒂𝒊, 𝒊𝒛𝒛𝒂𝒕 𝒉𝒂𝒊" 😇#SherSquad, you are now looking at the most expensive player in the #TATAIPLAuction ever! 💰#IPL2023 #PunjabKings #TATAIPLAuction #SamCurran pic.twitter.com/LqXI7NWk7v
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) December 23, 2022
पहले भी लग चुकी है करोड़ों की बोली
कुरेन को इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.2 करोड़ रुपये में खरीदा था जो आईपीएल 2019 से पहले की नीलामी में तीसरी सबसे बड़ी बोली थी। 2020 सीजन से पहले कुरेन को किंग्स ने रिलीज कर दिया गया था, जिसने उन्हें आईपीएल 2020 प्लेयर ऑक्शन में उतारा। कुरेन का बेस प्राइस 1 करोड़ था, अंत में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 5.5 करोड़ में खरीदा। आईपीएल 2021 में उन्होंने 9 मैचों में 56 रन बनाए और 9 विकेट चटकाए। अब तक तीन सीजन के कुल 32 आईपीएल मैचों में कुरेन 22 से ज्यादा की एवरेज से 337 रन बना चुके हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। गेंदबाजी में वे 32 मैचों में 32 विकेट निकाल चुके हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें