IPL 2024: गुजरात टाइटंस के कप्तान और भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को ट्रेड कर लिया है। आईपीएल 2024 को लेकर कल यानी 26 नवंबर को खिलाड़ियों को रिटेन या फिर रिलीज करने की आखिरी तारीख थी। इस दिन गुजरत ने पांड्या को रिटेन कर लिया था, यह एक औपचारिक प्रोसेस थी। अब मुंबई ने हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। इसके अलावा डील के मुताबिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कैमरुन ग्रीन को भी अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
NEWS 🚨 – Hardik Pandya and Cameron Green traded to #MumbaiIndians and #RCB respectively.
---विज्ञापन---More details on the trade here – https://t.co/kfnKd9cEEy #IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) November 27, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- Ruturaj और अक्षर पटेल का मजेदार इंटरव्यू, रुतुराज ने 60 सेकेंड में बताया मैच रिपोर्ट, Watch Video
कैमरून ग्रीन को MI ने 17.5 करोड़ में खरीदा था
बता दें कि कई दिनों से यह खबर सामने आ रही थी कि हार्दिक पांड्या गुजरात छोड़ मुंबई में शामिल होने वाले हैं। आखिरकार आज इस अदला-बदली पर मुहर लग चुकी है। हार्दिक मुंबई में लौट चुके हैं। इसके अलावा कैमरून ग्रीन भी बैंगलोर के हिस्सा हो गए हैं। बता दें कि मुंबई ने कैमरुन को आखिरी आईपीएल सीजन में 17.5 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था। अब वह मुंबई से ट्रेड कर दिए गए हैं और आरसीबी में ट्रेड हो गए हैं। हार्दिक पांड्या भी दो साल पहले ही गुजरात टीम के हिस्सा बने थे।
📢 Announced!
𝗛𝗮𝗿𝗱𝗶𝗸 𝗣𝗮𝗻𝗱𝘆𝗮 ➡️ 𝗠𝘂𝗺𝗯𝗮𝗶 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮𝗻𝘀
𝗖𝗮𝗺𝗲𝗿𝗼𝗻 𝗚𝗿𝗲𝗲𝗻 ➡️ 𝗥𝗼𝘆𝗮𝗹 𝗖𝗵𝗮𝗹𝗹𝗲𝗻𝗴𝗲𝗿𝘀 𝗕𝗮𝗻𝗴𝗮𝗹𝗼𝗿𝗲#IPL pic.twitter.com/oyuAtP7Q27
— IndianPremierLeague (@IPL) November 27, 2023
ये भी पढ़ें:- क्या चोटिल हो गए Virat Kohli? नाक पर पट्टी, माथे पर घाव, Photo देख सदमे में क्रेकट फैंस
अब मुंबई के लिए खेलेंगे पांड्या
हार्दिक पांड्या साल 2015 से ही मुंबई के लिए खेल रहे थे। लेकिन साल 2022 में उन्हें गुजरात ने अपनी टीम में शामिल कर लिया था। अब वह एक बार फिर से मुंबई में लौट गए हैं। पहले ही ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि पांड्या को 15 करोड़ में मुंबई में शामिल किया जाएगा। ऐसे में साल 2024 का आईपीएल सीजन हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के लिए खेलते दिखेंगे।