IPL 2023, RCB vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला जाने वाला है। इस मैच का आयोजन बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जाएगा। मैच की शुरुआत शाम को 7:30 बजे होगी और टॉस 7 बजे होगा।
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी कर रहे हैं वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान फाफ डू प्लेसी के हाथों में है। इस मैच में रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर की टीम दिल्ली के खिलाफ मिली जीत के बाद लय बरकरार रखना चाहेगी। वहीं चेन्नई की टीम राजस्थान के खिलाफ मिली हार के बाद वापसी करना चाहेगी। ये
और पढ़िए – GT vs RR: चटाक…Shami ने उखाड़ फेंका बटलर का स्टंप, देखें वीडियो
आईपीएल में दोनों का प्रदर्शन बराबर
न्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों का यह 5वां मुकाबला है। इससे पहले खेले 4-4 मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों ने 2-2 में जीत हासिल की है।
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) दोनों के 4-4 अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के कारण एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स छठे और फाफ डुप्लेसिस की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 7वें नंबर पर है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :-
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, मोईन अली, बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, सिसांडा मगाला, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, अहय मंडल, निशांत सिंधु, राजवर्धन हेंगरगेकर, मिशेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, मथीसा पथिराना, महेश तीक्षणा, भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, शेख रशीद और तुषार देशपांडे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, दिनेश कार्तिक, शहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, वेन पार्नेल, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव और माइकल ब्रेसवेल।
और पढ़िए – IPL 2023: ‘जब आप स्विंग गेंदबाजों को’, तूफानी शतक के बाद Venkatesh Iyer ने खोला बड़ा राज
IPL 2023, RCB vs CSK Live Streaming: मोबाइल और टीवी पर ऐसे देखें लाइव
यह मुकाबला सोमवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम में 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।