---विज्ञापन---

GT vs RR: चटाक…Shami ने उखाड़ फेंका बटलर का स्टंप, देखें वीडियो

GT vs RR: आईपीएल के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में गुजरात टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक कमाल की गेंद डाली, जिस पर जोस बटलर चारो खाने चित हो गए। गेंद सीधा स्टंप में घुसी और उसे उखाड़ ले गई। आउट होने के […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 14, 2023 13:45
Share :
IPL 2023 GT vs RR Jos Buttler bowled by Mohammed Shami
IPL 2023 GT vs RR Jos Buttler bowled by Mohammed Shami

GT vs RR: आईपीएल के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में गुजरात टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक कमाल की गेंद डाली, जिस पर जोस बटलर चारो खाने चित हो गए। गेंद सीधा स्टंप में घुसी और उसे उखाड़ ले गई। आउट होने के बाद बल्लेबाज बेहद निराश दिखा।

दरअसल, इस मुकाबले में राजस्थान की टीम 178 रनों के टारगेट का पीछा कर रही है। गुजरात ने पॉवर प्ले में शानदार बॉलिंग की और सिर्फ 26 रन देकर 2 विकेट निकाले। इस मैच में मोहम्मद शमी गुजरात के लिए पारी का तीसरा ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की पांचवी बॉल पर उन्होंने बटलर को क्लीन बोल्ड किया। बटलर अपना फेवरेट शॉट खेलने गए थे और गेंद को पूरी तरह मिस कर गए, लिहाजा उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – RCB ने ‘नेट बॉलर’ को बना दिया पाटीदार का रिप्लेसमेंट, डेब्यू में DC की धज्जियां उड़ाकर क्या बोले विजय कुमार वैशाख

बटलर का नहीं चला बल्ला

जोस बटलर ने पांच गेंदों का सामना किया। उन्होंने एक भी गेंद को बल्ले से सही तरीके से कनेक्ट नहीं किया। गेंद बहुत ज्यादा हरकत कर रही थी। जब 5 डॉट बॉल खेलने के बाद बटलर ने अपना फेवरेट शॉट खेलने की कोशिश की तो वह गच्चा खा गए और मोहम्मद शमी की गेंद ने स्टंप उखाड़ डाला।

आईपीएल 2023 में सबसे कम पावरप्ले स्कोर

26/2 – RR बनाम GT, अहमदाबाद
29/3 – MI बनाम RCB , बैंगलोर
30/2 – SRH बनाम RR, हैदराबाद
30/1 – LSG बनाम DC , लखनऊ
32/4 – DC बनाम RCB , बैंगलोर

राजस्थान को चाहिए हैं 178 रन

अगर मैच की बात करें तो गुजरात ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसानन पर 177 रन बनाए हैं। अब राजस्थान को यह मैच जीतने के लिए 178 रन बनाने हैं। टारगेट का पीछा कर रही आरआर की टीम को शुरुआत में ही 2 बड़े झटके लग चुके हैं। सलामी जोड़ी जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल वापस पवेलियन लौट गए हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

और पढ़िए – IPL 2023: ‘जो खुद…’, विराट कोहली ने साइमन डूल को दिया करारा जवाब

गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 16, 2023 10:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें