IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले मैच में भले ही चेन्नई सुपर किंग्स को गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस मैच में टीम के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ के प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट को जरूर खुशी महसूस हुई होगी। दरअसल मैच में गायकवाड़ ने 92 रनों की पारी खेली और इसके बदौलत वे आईपीएल 2023 की आरेंज कैप की रेस में टॉप पर मौजूद हैं। उनके इसी प्रदर्शन के वीरेंद्र सहवाग भी मुरीद हो गए।
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत में माना कि वह गायकवाड़ को भारतीय टीम में ज्यादा रन और मौके नहीं मिलने से हैरान थे। बता दें कि आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन की बदौलत गायकवाड़ को भारतीय टीम में जगह दी गई थी। हालांकि वे कुछ खास नहीं कर पाए। गायकवाड़ ने 9 टी20 मैच और एक वनडे खेला, लेकिन वे सिर्फ 135 रन ही बना पाए।
और पढ़िए – CSK vs LSG: ‘हमने गेंदबाजी अच्छी नहीं की’, सीजन की पहली हार के बाद राहुल ने दिया ये बयान
वीरेंद्र सहवाग ने कही ये बात
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को ये भी लगता है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धाकड़ प्रदर्शन के बाद अब अगर वे आईपीएल में भी ऐसा ही कारवां जारी रखते हैं तो उन्हें भारतीय टीम में वापस जगह मिल सकती है। सहवाग ने कहा कि -, ‘यह अर्द्धशतक बनाने के बारे में नहीं है, वह जो करता है उसे शतक में बदल देता है। यही उसे खास बनाता है। जब उन्होंने दो सीजन पहले सीएसके के लिए रन बनाए थे, तब उन्होंने एक शतक भी लगाया था।
और पढ़िए – IPL 2023: ऋतुराज गायकवाड़ ने आगे बढ़कर जड़ा ताकतवर छक्का, लाखों की कार पर पड़ गया डेंट, देखें वीडियो
उन्होंने आगे कहा कि ‘ मैं हैरान था कि उन्हें भारत के लिए खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले क्योंकि जब दूसरों को मौका मिलेगा और वे प्रदर्शन करेंगे तो उन्हें और इंतजार करना होगा। अगर यह सीजन अच्छा रहा तो उन्हें भारत वापसी के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ सकता है। मुझे लगता है कि सीएसके की कप्तानी के लिए रुतुराज गायकवाड़ एमएस धोनी के आदर्श उत्तराधिकारी हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By