IPL 2023: आईपीएल 2023 के लिए बीसीसीआई ने शेड्यूल और वेन्यू का ऐलान कर दिया है। इस बार आईपीएल का आगाज 31 मार्च को होगा। 21 मई तक ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि फाइनल 28 मई को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के 74 मैच 12 अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे।
IPL टीमों के 10 शहरों के अलावा गुवाहाटी और धर्मशाला भी मुकाबले होंगे। पहला मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। नीचे जानिए आईपीएल के मैच कहां होंगे और कहां नहीं।
इन शहरों में खेले जाएंगे आईपीएल 2023 के मैच
- मुंबई
- चेन्नई
- अहमदाबाद
- जयपुर
- बेंगलुरु
- लखनऊ
- हैदराबाद
- दिल्ली
- मोहाली
- कोलकाता
- धर्मशाला
- गुहावटी
और पढ़िए –IND vs AUS: अश्विन ने खींच दिए शमी के कान, वायरल हो रहा मजेदार Video
https://twitter.com/Devchouhan101/status/1626549060009074688?s=20
इंदौर-कानपुर, रायपुर, में नहीं होंगे मैच
बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए आईपीएल शेड्यूल में मध्यप्रदेश के इंदौर, छत्तीसगढ़ के रायपुर में इस बार आईपीएल के मैच नहीं होंगे। यहां के फैंस के लिए ये खबर निराश करने वाली है। मध्यप्रदेश के इंदौर, रायपुर और जयपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मौजूद हैं। यहां पहले आईपीएल के मुकाबले खेले जा चुके हैं, लेकिन बार यहां के ग्राउंड शामिल नहीं हैं।
IPL 2023 venues:
– Ahmedabad.
– Mohali.
– Lucknow.
– Hyderabad.
– Bengaluru.
– Chennai.
– Delhi.
– Kolkata.
– Jaipur.
– Mumbai.
– Guwahati.
– Dharamsala.— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 17, 2023
इस बार होम और अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा आईपीएल 2023
आईपीएल 2023 के शेड्यूल के अनुसार, इस बार 2019 के सीजन की तरह होम और अवे फॉर्मेट में सभी मुकाबले खेले जाएंगे। यानि कि आईपीएल में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमें लीग स्टेज के 14 में से 7 मुकाबले अपने घर और बाकी 7 मुकाबले विपक्षी टीम के घर में खेलेगी। प्लेऑफ मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें