नई दिल्ली: आईपीएल को लेकर फैंस में जबर्दस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। स्टेडियम खचाखच भरे नजर आ रहे हैं तो वहीं फैंस अपने फेवरेट स्टार को खेलते देख रोमांचित हैं। ग्रैंड ओपनिंग के बाद स्टेडियम में दर्शकों का हुजूम उमड़ने लगा है, लेकिन कुछ फैंस को ज्यादा पैसा खर्च करने पर लग्जरी सुविधाएं भी मिल रही हैं। हाल ही एक फैन ने सोशल मीडिया पर 20,000 रुपये के आईपीएल टिकट के साथ अपना वीडियो शेयर किया था, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
गिल बोले- सही है भाई हमें तो चलकर जाना पड़ता है
दरअसल, फैन ने आईपीएल के उद्घाटन के दिन का टिकट खरीदा था, जिसमें उसे ग्रैंड सेरेमनी के साथ स्टेडियम में एंट्री करने पर इलेक्ट्रिक कार चलाने का मौका मिला। ये कार संभवतः उसे प्रीमियम लाउंज में पहुंचने के लिए दी गई थी। 20 हजार के टिकट में लग्जरी सुविधाएं मिलने के बाद फैन ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जब गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शुभमन गिल की नजर इस पर पड़ी तो उन्होंने मजेदार कमेंट कर महफिल लूट ली। प्रतिक्रिया देते हुए गिल ने लिखा- “सही है भाई, हमें तो चल कर जाना पड़ता है।”
और पढ़िए – ODI World Cup: भारत के इन दो शहरों में खेले जा सकते हैं पाकिस्तान के मैच, PCB ने जताई ख्वाहिश
https://www.instagram.com/reel/CqfTSfQA2q1/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

shubman gill
और पढ़िए – IPL 2023 DC vs MI: आखिरी बॉल पर मुंबई इंडियंस ने जीता मुकाबला, दिल्ली को घर में दी शिकस्त
गिल ने शानदार पारी खेलकर दिलाई जीत
ओपनिंग सेरेमनी की बात करें तो सिंगर अरिजीत सिंह, अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपनी परफॉर्मेंस से प्रशंसकों को रोमांचित कर दिया। अरिजीत इस मौके पर महेंद्र सिंह धोनी के पैर छूते भी नजर आए थे। जिसे फैंस ने खूब पसंद किया। इस मौके पर अहमदाबाद स्थित दुनिया का सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम खचाखच भरा रहा। इस मैच में सीएसके के खिलाफ खेलते हुए गिल ने 36 गेंदों में 63 रनों की पारी खेलकर शानदार जीत दिलाई। टाइटंस को 19.2 ओवर में ही जीत मिल गई।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By