---विज्ञापन---

ODI World Cup: भारत के इन दो शहरों में खेले जा सकते हैं पाकिस्तान के मैच, PCB ने जताई ख्वाहिश

नई दिल्ली: इस साल वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है। हालांकि अभी आधिकारिक शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन कहा जा रहा है कि विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू हो सकता है। फिलहाल इस बात पर भी संशय की स्थिति बनी हुई है कि पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप खेलने इंडिया […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Apr 12, 2023 16:39
Share :
ODI World Cup
ODI World Cup

नई दिल्ली: इस साल वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है। हालांकि अभी आधिकारिक शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन कहा जा रहा है कि विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू हो सकता है। फिलहाल इस बात पर भी संशय की स्थिति बनी हुई है कि पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप खेलने इंडिया आएगी या नहीं। चूंकि भारत का एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाना लगभग केंसल है, ऐसे में दोनों आयोजनों में भारत-पाकिस्तान के बीच गतिरोध बना हुआ है।

चेन्नई और कोलकाता में हो सकते हैं पाकिस्तान के मैच 

इस बीच वनडे वर्ल्ड कप को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। पीटीआई की खबर के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इस बारे में उत्सुक है कि उसकी टीम के विश्व कप मैच चेन्नई और कोलकाता में आयोजित किए जाएं। विश्व कप के तहत अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई, राजकोट, बेंगलुरु, दिल्ली, इंदौर, गुवाहाटी, हैदराबाद और धर्मशाला सहित 12 भारतीय शहरों में 46 मैच होने हैं।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IPL 2023, DC vs RR: गुवाहाटी में गेंदबाज मचाएंगे गदर या बल्लेबाजों का रहेगा जलवा? देखें लाइव पिच रिपोर्ट

चेन्नई और कोलकाता में सुरक्षा को लेकर आश्वस्त

आईसीसी बोर्ड के एक करीबी सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया कि काफी कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि बीसीसीआई और भारत सरकार क्या फैसला करती है, लेकिन पाकिस्तान विश्व कप के ज्यादातर मैच कोलकाता और चेन्नई में खेलना चाहेगा। दरअसल, कोलकाता में पाकिस्तान ने 2016 में भारत के खिलाफ अपना टी20 विश्व कप खेला था और खिलाड़ी सुरक्षा व्यवस्था से काफी खुश थे। इसी तरह एक वेन्यू के तौर पर चेन्नई पाकिस्तान के लिए यादगार बना हुआ है। यहां भी वे सुरक्षा को लेकर आश्वस्त हैं।

और पढ़िए – IPL 2023, DC vs RR: पहली जीत दर्ज करने राजस्थान के खिलाफ उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स की टीम, ऐसे देख सकेंगे लाइव

एशिया कप को लेकर क्या हुई बात?

एशिया कप के आयोजन को लेकर फिलहाल एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) में कोई निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन खबर थी कि आयोजकों ने ‘हाइब्रिड’ मॉडल पर काम करने की बात कही है। इसके तहत भारत के मैच पाकिस्तान के बाहर खेले जा सकते हैं। पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने भी इस बारे में बयान देकर हाइब्रिड मॉडल की पुष्टि कर दी थी। अगर पाकिस्तान की टीम भारत की यात्रा करती है, तो बीसीसीआई को भारत सरकार से वीजा मंजूरी लेनी होगी।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 11, 2023 05:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें