IPL 2023 Rules: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रीमियर लीग आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च 2023 से होने वाली है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस के बीच खेला जाएगा। आईपीएल के इस नए सीजन में टीमों के खिलाड़ी और कप्तान तो बदल गए हैं साथ ही नियमों में भी कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं।
किसी भी टूर्नांमेंट की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि वह कितना रोमांचक है और लोगों का ध्यान खींचने में कितना कारगर है। आईपीएल 15 सालों से ये जादू बिखेरने में कामयाब रहा है और इसे और भी आगे बढ़ाने के लिए लीग द्वारा कुछ नए नियमों का ऐलान किया गया है जिससे ये और भी रोमांचक हो जाएगा।
टॉस के हिसाब से प्लेइंग 11 तय करेंगी टीमें
आईपीएल 2023 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़े पैमाने पर नियमों में बदलाव की घोषणा की है।नए नियमों के मुताबिक, अब टीमों को टॉस के बाद अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा करनी होगी।इससे फ्रेंचाइजी को बल्लेबाजी या गेंदबाजी के आधार पर अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश चुनने में मदद मिलेगी।अब तक टीमों के कप्तानों को टॉस से पहले टीम की घोषणा करनी होती थी जिसे अब बदल दिया गया है।
इससे पहले भी लागू हो चुका ये खास नियम
नए नियम में बदलाव के साथ अब IPL दक्षिण अफ्रीका के SA20 के बाद टॉस के बाद अपने एकादश की घोषणा करने वाली दूसरी टी-20 फ्रेंचाइजी लीग बन गई है।SA20 में टीमें टॉस के बाद अपनी अंतिम एकादश की घोषणा करने से पहले टीम शीट पर 13 खिलाड़ियों के नाम रखती थी। इसके बाद जब टॉस हो जाता था तब कप्तान उन 13 खिलाड़ियों में से 11 चुन सकता था। इससे टीमों का काफी फायदा हुआ था।
विकेटकीपर की एक गलती पड़ेगी भारी
इंडियन प्रीमियर लीग ने मैच के दौरान खेल भावना को बढ़ाने और अनुचित व्यवहार को रोकने के लिए एक और नया नियम बनाया है जिसके तहत विकेटकीपर अंपायर की रडार में रहेंगे। ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक नए नियमों में अगर कोई विकेटकीपर अनुचित व्यवहार (गलत तरीके से हिलना-डुलना या ध्यान भटकाने के लिए इशारा करना) करता है तो डेड बॉल घोषित की जाएगी। इसके अलावा फील्डिंग टीम 5 रन की पेनल्टी भी लगाई जाएगी।
विकेटकीपर के अलावा किसी फील्डर द्वारा भी ऐसा किया जाता है तब भी अंपायर द्वारा डेड बॉल घोषित कर गेंदबाजी टीम पर 5 रन की पेनल्टी लगाई जाएगी। इस नियम के आने के बाद अब गेम में और भी ज्यादा अनुशासन का पालन किया जाएगा।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By