---विज्ञापन---

‘IPL शुरू होगा और इसे भूल जाएंगे’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार से नाराज हुए सुनील गावस्कर, टीम को दी ये हिदायत

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैन्नई में खेले गए तीसरे वनडे मैच में कंगारुओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है। ये 2019 के बाद पहली बार है जब भारतीय टीम अपने देश में कोई द्विपक्षीय […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Mar 24, 2023 11:25
Share :
IND vs AUS 3rd ODI Sunil Gavaskar
IND vs AUS 3rd ODI Sunil Gavaskar

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैन्नई में खेले गए तीसरे वनडे मैच में कंगारुओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है। ये 2019 के बाद पहली बार है जब भारतीय टीम अपने देश में कोई द्विपक्षीय सीरीज हारी हो। भारत की इस करारी हार से सुनील गावस्कर नाराज दिखे और उन्होंने टीम को हिदायत भी दी है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के आगाज से पहले टीम इंडिया के सभी इंटरनेशनल मैच खत्म हो गए हैं। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 31 मार्च से होगी। इसके बाद दो महीने तक इसी का क्रेज रहेगा और लोग ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई करारी हार को भूल जाएंगे। लेकिन दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर के मुताबिक टीम को इस पर मंथन करना चाहिए और वनडे वर्ल्ड कप के लिए और भी तैयार रहना चाहिए।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IPL 2023 Rules: टॉस के बाद प्लेइंग 11 का होगा ऐलान, विकेटकीपर की एक गलती से टीम को होगा भारी नुकसान, जानें नियम

‘वर्ल्ड कप में फिर से होगा ऑस्ट्रेलिया से सामना’- गावस्कर

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि ‘जो दबाव बनाया गया था, उसके चक्कर में भारत को सिंगल भी नहीं मिल रहे थे। जब ऐसा होता है तो आप फिर ऐसे शॉट्स खेलते हैं, जिसके आप आदी नहीं होते हैं। यह ऐसी दिक्कत है कि इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए, लेकिन हां अब आईपीएल शुरू होगा, इसको भूला नहीं जाना चाहिए।

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा कि -‘ भारत कई बार इस तरह की गलती करता है कि चीजों को भूल जाता है। लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए क्योंकि वर्ल्ड कप का साल है और हमें फिर से ऑस्ट्रेलिया का सामना करना पड़ सकता है।’

और पढ़िए – IPL 2023 Impact Player Rule: क्रिकेट में दिखेगा फुटबॉल जैसा रोमांच, जानें टीमें कैसे कर सकती हैं 12वें प्लेयर का उपयोग

पार्टनर्शीप पर देना होगा ध्यान

सुनील गावस्कर ने मैच के बारे में बात करते हुए भारतीय टीम को साझेदारी पर फोकस करने की हिदायत दी और कहा कि ‘जब आप 270 रनों का पीछा कर रहे होते हैं, तो आपको एक साझेदारी 90-100 रनों की चाहिए होती है। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग जबर्दस्त थी और उनकी गेंदबाजी भी शानदार थी। लेकिन उनकी फील्डिंग ने अंतर पैदा किया।’

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 23, 2023 11:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें