IPL 2023, RR vs CSK: आईपीएल 2023 के तहत गुरुवार को 37वें मुकाबले में रॉजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को एक बार फिर मात दी। आरआर कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए आरआर ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए। इसका पीछा करने उतरी सीएसके की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी और 20 रनों से मुकाबला हार गई। सीएसके के लिए कोई भी बल्लेबाज मैच विनिंग पारी नहीं खेल सका।
वहीं राजस्थान के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 77 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के जड़े। फिर अंत में ध्रुव जुरेल ने 15 गेंद पर 34 रनों की विस्फोटक पारी खेली और टीम को 202 तक पहुंचा दिया। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तुषार देशपांडे ने 4 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट निकाले। महेश तीणक्षा ने 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिया।
Yashasvi Jaiswal powered the start and Dhruv Jurel and Devdutt Padikkal stepped up at the finish to take Rajasthan Royals to 202 – the first ever 200+ score in the IPL in Jaipur 😮 https://t.co/PvLzlLGYAs #RRvCSK #IPL2023 pic.twitter.com/TUXmxoqwEv
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 27, 2023
---विज्ञापन---
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (w/c), शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना, आकाश सिंह