IPL 2023 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ रहे हैं प्वाइंट्स टेबल में बदलाव का दौर जारी है। इसी कड़ी में रविवार को दो मुकाबले खेले गए। जिसमें पहले मैच में पंजाब किंग्स की टीम जीत दर्ज कर टॉप-4 के करीब पहुंची। वहीं दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने विजय हासिल कर सांतवें स्थान पर वापसी की।
प्वाइंट्स टेबल में हुआ ये बदलाव
आईपीएल इतिहास के 1000वें मैच में जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस ने अंकतालिका में दो स्थानों की छलांग लगा दी है। वहीं, हार के बाद राजस्थान को एक स्थान का नुकसान हुआ है। इसके अलावा रविवार दोपहर के मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स अपने स्थान पर कायम है। मुंबई इंडियंस अब नौवें से आठवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, राजस्थान दूसरे से तीसरे नंबर पर खिसक गई है।
और पढ़िए – IPL 2023 Purple Cap: 17 विकेट के साथ टॉप पर पहुंचा ये तेज गेंदबाज, जानें किस नंबर पर हैं अर्शदीप-राशिद
IPL 2023 Points Table: ये है टॉप-4 टीमें
आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में इस समय टॉप पर गुजरात टाइटन्स है, जिसने 8 में से 6 मुकाबले जीते हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जाएंट्स पहुंच गई है, जिसने 8 में से 5 मैच जीते हैं, तीसरे पर राजस्थान, चौथे पर चेन्नई सुपर किंग्स और पांचवें पर पंजाब किंग्स है। लखनऊ ने 8 मैच खेले हैं, लेकिन बाकी टीमों ने 9-9 मैच खेल लिए हैं। चेन्नई, राजस्थान और लखनऊ के एक समान अंक है लेकिन अच्छी नेट रनरेट के चलते एसएसजी टॉप पर मौजूद है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By