MI vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पांचवे मैच में बैंगलोर की टीम ने घाकड़ प्रदर्शन किया और मुंबई को 8 विकेट से मात दे दी। इस जीत में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस की पार्टनरशिप ने निभाई। जिन्होंने पहले विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी की, जोकि आईपीएल 2023 की पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। मैच के बाद कप्तान ने इसका जिक्र किया और विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी के खास अनुभव के बारे में बताया।
विराट के साथ बल्लेबाजी करना खास अनुभव- फाफ डू प्लेसी
विराट कोहली जब मैदान पर उतरते हैं तो उनकी एनर्जी का अलग ही लेवल होता है। वे अपने साथ-साथ सामने वाले खिलाड़ी में भी जोश भर देते हैं। ऐसे में मुंबई के खिलाफ उनके साथ बल्लेबाजी के दौरान फाफ डू प्लेसिस के अंदर भी जोश भर गया था।
फाफ डू प्लेसिस ने मैच के बाद कहा कि – जिस तरह से हमने सीजन शुरू किया वह अच्छा है। पावरप्ले में, सिराज टोन सेट किया। पूरी पारी के दौरान हमारे गेंदबाज योजनाओं पर टिके रहे। जाहिर तौर पर पिछले 2-3 ओवरों में कुछ सुधार करने की जरूरत है। यदि आप गेंद से गति लेते हैं, तो खेलना बहुत आसान नहीं होता और स्पिनरों के लिए इसमें कुछ था लेकिन एक बल्लेबाज के रूप में यदि आप अच्छी स्थिति में होते तो आप रन बना सकते थे।
वहीं विराट को लेकर उन्होंने कहा कि -‘ मैं यहां घरेलू खिलाड़ी के तौर पर पहली बार खेल रहा हूं और यह बेहद खास अनुभव है और विराट के साथ बल्लेबाजी करने जैसा कुछ हो नहीं सकता। उनके साथ बल्लेबाजी के दौरान एनर्जी उन्हीं से मिलती है। मेरे ख्याल से हमें युवाओं के आस-पास रहना चाहिए मैं अभी भी कोशिश करता हूं कि पुराने दिनों की तरह तेजी से भाग पाउं। इस मैच से हमें जो आत्मविश्वास मिलेगा वह बेहद अच्छा रहेगा।’
और पढ़िए – IPL 2023: विराट कोहली का बड़ा धमाका, ‘स्पेशल फिफ्टी’ जड़कर धवन को पछाड़ा, ‘शिखर’ के करीब पहुंचे
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन):
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन):
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (डब्ल्यू), सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें