नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के 28वें मुकाबले में आखिरकार इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जेसन रॉय केकेआर के लिए खेलने उतरे। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ओपनिंग करने उतरे रॉय ने 39 गेंदों में 5 चौके-1 छक्का लगाकर 43 रन जड़े। हालांकि इस दौरान रॉय विकेटों के बीच दौड़ने के दौरान लंगड़ाते दिखे। जैसे ही वह लड़खड़ाए, भारतीय दिग्गज और कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि क्या रिप्लेसमेंट के रूप में आने वाले सभी खिलाड़ियों का मेडिकल अनिवार्य होना चाहिए?
आईपीएल में आने से पहले मेडिकल करवाना चाहिए था
जेसन रॉय को पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान पैर में दर्द की समस्या थी। सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा- फुटबॉल रिप्लेसमेंट में सभी खिलाड़ियों के लिए मेडिकल जरूरी है। वह रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में आ रहे हैं। अगर उनका चोट का इतिहास रहा है तो उन्हें आईपीएल में आने से पहले मेडिकल करवाना चाहिए था।
और पढ़िए – मिकी आर्थर बने पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर, इस बड़े टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ उतरेंगे
From the city of joy…JASON ROY! 🔥 @JasonRoy20 | #DCvKKR | #AmiKKR pic.twitter.com/DUyEm5q5pM
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 20, 2023
---विज्ञापन---
और पढ़िए – IPL 2023: DC vs KKR मैच के दौरान नजर आए टिम कुक और सोनम कपूर, सोशल मीडिया पर बटोरीं सुर्खियां
सिसंडा मगाला भी चोट से जूझते रहे
हालांकि इस आईपीएल में सिर्फ जेसन रॉय नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काइल जैमीसन के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में आए सिसंडा मगाला भी चोट से जूझते रहे। सीएसके के लिए पेसर की कमी बनी हुई है। हालांकि लियाम लिविंगस्टोन पहले पांच मैचों से चूकने के बाद पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन में लौट आए।
फिटनेस सर्टिफिकेट देना जरूरी
वर्तमान में सभी खिलाड़ियों को अपने संबंधित फ्रेंचाइजी में शामिल होने से पहले एक फिटनेस सर्टिफिकेट देना जरूरी है। सुनील गावस्कर चाहते हैं कि रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों के लिए व्यवस्था बदली जाए ताकि एक फ्रैंचाइजी को नुकसान न हो।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By