---विज्ञापन---

IPL 2023: ‘वो राशिद खान की तरह है…’, इस जादुई स्पिनर के मुरीद हुए पूर्व कप्तान

नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार रात कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। SRH ने कोलकाता में नितीश राणा की टीम पर 23 रन से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवरों में 228 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम के 5 […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Apr 15, 2023 21:21
Share :
IPL 2023 Mayank Markande Rashid Latif
IPL 2023 Mayank Markande Rashid Latif

नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार रात कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। SRH ने कोलकाता में नितीश राणा की टीम पर 23 रन से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवरों में 228 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम के 5 विकेट 96 रन पर गिर गए।

मयंक मारकंडे बने हीरो 

सनराइजर्स के लिए स्पिनर मयंक मारकंडे स्टार कलाकारों में से एक थे, जिन्होंने 36 रन पर नारायण जगदीसन और पावर-हिटर आंद्रे रसेल को 3 रन पर चलता कर दिया। मारकंडे ने जादुई स्पिन के जरिए चार ओवरों में महज 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उनकी इकोनॉमी 6.75 की रही।

---विज्ञापन---

मयंक मारकंडे का नाम याद रखना

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज राशिद लतीफ 25 साल के लेग स्पिनर मयंक मारकंडे के मुरीद हो गए हैं। उन्होंने स्पिनर की तुलना अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान से की, जो वर्तमान में खेल के सबसे छोटे प्रारूप में शीर्ष क्रम के गेंदबाज हैं। लतीफ ने कहा- मयंक मारकंडे का नाम याद रखना। उसके पास गति है, वह हवा के माध्यम से तेज है। रवि बिश्नोई अच्छे हैं, लेकिन वह गेंद को उस लूप को हवा में देने में सफल नहीं हुए हैं।

दो साल में वह महान गेंदबाज बन सकता है

यह लड़का राशिद खान की तरह का गेंदबाज है जो एक अलग एंगल से गेंदबाजी कर सकता है। बल्लेबाजों को उनकी गुगली पढ़ने में दिक्कत होती है। हम उसे भविष्य में भी देखेंगे। लतीफ ने आगे कहा- मैंने उसे इतना खेलते नहीं देखा है, लेकिन कल उसे गेंदबाजी करते देखा और मुझे लगता है कि दो साल में वह एक महान गेंदबाज बन सकता है।

---विज्ञापन---

मार्कंडे ने इस साल अब तक SRH के लिए दो मैच खेले हैं, लेकिन दोनों में शानदार रहे हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ सीजन के अपने पहले गेम में मारकंडे ने चार ओवरों में 15 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Apr 15, 2023 09:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें