नई दिल्ली: अहमदाबाद से गुड न्यूज आई है। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल फुल ओवर्स के साथ होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार, आज दिनभर धूप रही है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब दोनों टीमें महामुकाबले में भिड़ने को तैयार हैं। मैच 7:30 बजे शुरू होगा। जबकि टॉस 7 बजे होने की पूरी उम्मीद है। रविवार को भारी बारिश के कारण खेल रद्द होने के बाद रिजर्व डे लागू हो गया था।
Narendra Modi stadium at 4 pm IST.
---विज्ञापन---Hopefully everyone can witness a full match.#Ahmedabad #Sunnyday #GTvsCSK #IPL2023Final #IPLFinal2023 pic.twitter.com/mDhJ1zhVHW
— Vikrant (@VikrantSeth_) May 29, 2023
---विज्ञापन---
Ahmedabad #Weather #NarendraModiStadium #CSKvGT #GTvsCSK #IPL2023Final #IPLFinals #Ahmedabad pic.twitter.com/GTkohFEmgB
— ASD (@_ajeet_singh_d) May 29, 2023
SO FAR SO GOOD ☀️ #IPLFinal2023 #CSKvsGT pic.twitter.com/NpmhjrpUhq
— Sahaj Veer (@sahajveer31) May 29, 2023
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के कुछ फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। जिसमें देखा जा सकता है कि वेन्यू पर धूप खिली हुई है और आयोजक मैच की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इन नजारों ने करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों को राहत की खबर दी है।
https://twitter.com/_ajxxy/status/1663154318651031552
इससे पहले रविवार को फाइनल देखने की उम्मीद में स्टेडियम पहुंचे फैंस को भारी बारिश के चलते निराशा हाथ लगी थी। लगातार हो रही बारिश के चलते मैच को रिजर्व डे पर शिफ्ट कर दिया गया था। अब फैंस एक बार फिर स्टेडियम के बाहर जुटना शुरू हो गए हैं।