IPL 2023 Final, GT vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच सोमवार को रिजर्व डे पर फाइनल मैच खेला जाएगा। शेड्यूल के मुताबिक यह मुकाबला 28 मई को शाम साढ़े सात बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था। हालांकि, बारिश की वजह से इस मैच में टॉस भी नहीं हो सका। ऐसे में आईपीएल 2023 के चैंपियन का फैसला रिजर्व डे पर होगा। पहले दिन का खेल रद्द होने के बाद लोगों के मन में सवाल है कि क्या आज भी बारिश खलल डालेगी? इसके लिए हम अहमदाबाद का लाइव वेदर अपडेट बताने जा रहे हैं।
Ahemdabad live weather update: कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम?
मौसम से जुड़ी वेबसाइट एक्यूवेदर के अनुसार अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सोमवार के दिन भी बारिश की संभावना है। यहां पर सुबह से कोई बारिश नहीं होगी, लेकिन शाम चार बजे से छह बजे की बीच बारिश की संभावना बेहद ज्यादा है। शाम को बारिश होने के चांस 50 प्रतिशत से भी ज्यादा है।
हालांकि शाम को 7 बजे बाद बारिश की उम्मीद कम है ऐसे में मैच होने की संभावना है। अगर शाम को 4 से 6 के बीच भीषण बारिश होती है तो मैदान सूखने में समय लग सकता है ऐसे में मैच के थोड़ा लेट शुरू होने की संभावना है।
अगर बारिश नहीं रुकी तो गुजरात बनेगी चैंपियन
गुजरात और चेन्नई के बीच खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले में अगर सोमवार को भी बारिश नहीं रुकती है तो अंपायर पहले रात के 9:30 बजे का इंतजार करेंगे। इसके बाद ओवर कम होते जाएंगे। वहीं रात 12 बजे के बाद मैदान सूखा और खेल होने की संभावना बनी तो सुपर ओवर के जरिए आईपीएल 2023 के चैंपियन का फैसला होगा।बारिश के कारण खेल नहीं हो सका तो गुजरात की टीम चैंपियन बनेगी, क्योंकि यह टीम लीग स्टेज में 20 अंक के साथ शीर्ष पर रही थी।