IPL 2023, CSK vs GT: आईपीएल के 16वें सीजन के पहले मुकाबले में दो बड़ी टीमें चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स आमने-सामने हैं। टॉस जीतकर गुजरात की टीम पहले बॉलिंग कर रही है। इस मुकाबले में गुजरात के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने एक कमाल की गेंद से अंबाती रायुडू का शिकार किया।
लिटिल ने उखाड़ा रायुडू का स्टंप
जोशुआ लिटिल ने गुजरात टाइटन्स के लिए चौथी सफलता दिलाई। उन्होंने तूफानी बल्लेबाज अंबाती रायुडू को क्लीन बोल्ड कर दिया। वह अपनी टीम के लिए 13वां ओवर डालने आए थे। इसी ओवर की पांचवी गेंद उन्होंने गुड लेंथ एरिया में डाली, जिस पर बल्लेबाज ने जगह बनाकर मिड ऑफ के ऊपर से छक्का लगाने की कोशिश की थी, जिसमें वह पूरी तरह फ्लॉप हुए, गेंद सीधा स्टंप में जा घुसी। रायुडू ने 12 गेंद में 12 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 छक्का भी ठोका।
और पढ़िए – CSK vs GT: ‘इम्पैक्ट प्लेयर रूल से काम मुश्किल…’, ओपनिंग मैच में जीत के बाद क्यों बोले हार्दिक पांड्या
Ambati Rayudu Gone on 12 fans much awaiting for mahi but Shivam Dube comes in.#IPL2023#GTvsCSK#JioCinema pic.twitter.com/e1g7mi38kD
— Rockstar dude🇮🇳 (@ParthShukla0198) March 31, 2023
---विज्ञापन---
पहले शमी ने उड़ाई थीं कॉन्वे की गिल्लियां
इस मुकाबले में सबसे पहले गुजरात की टीम के लिए मोहम्मद शमी ने विकेक निकाला था। उन्होंने सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे को क्लीन बोल्ड करके सीएसके के पहला बड़ा झटका दिया था। कॉन्वे खतरनाक गेंद पर चारों खाने चित हो गए थे। वह 6 गेंद में 1 रन बनाकर आउट हुए।
और पढ़िए – IPL 2023: दर्द में भी मुस्कुराता है, वो धोनी कहलाता है…देखें वीडियो
सीएसके बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर
अगर मैच की बात करें तो सीएसके ने टॉस हारकर बैटिंग करते हुए 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 133 रन बना लिए हैं। क्रीज पर रुतुराज गायकवाड़ 80 जबकि शिवम दुबे 4 रन बनाकर खेल रहे हैं। यहां से 15 ओवर का खेल बाकी है। सीएसके इस मैच में 200 पार जा सकती है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By