IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में धाकड़ प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। इस जीत में जहां यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की शतकीय साझेदारी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं दूसरी ओर गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने भी कमाल किया। लेफ्ट हेंड के गेंदबाज ने मैच में 3 विकेट झटके हालांकि वे रन पर रोक नहीं लगा पाए। ऐसे में उन्होंने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
अर्शदीप ने गेंद से बरपाया कहर
मैच में टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से अर्शदीप सिंह ने पॉवरप्ले में कहर बरपाया और शुरुआत में ही दोनों ओपनर्स को चलता कर दिया। अर्शदीप यहीं नहीं रुके उन्होंने अंतिम ओवर में 61 रनों पर खेल रहे शिमरोन हेटमायर का भी विकेट झटका।
Arshdeep loves making these mini comebacks!#WIvIND #INDvWIAdFreeonFanCode pic.twitter.com/ksPeRQB4c2
— FanCode (@FanCode) August 12, 2023
---विज्ञापन---
अर्शदीप ने अपने नाम किया शर्मनाक रिकॉर्ड
नई गेंद से शानदार स्पैल देने के बावजूद अर्शदीप सिंह ने पारी के आखिरी ओवर में रन लुटाए।अपने आखिरी ओवर में, पारी के 20वें ओवर में, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 17 रन दिए। शिमरोन हेटमायर का विकेट लेने के बावजूद उस महंगे ओवर ने उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज करा दिया।
इस खराब ओवर के चलते वे अब टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा खराब इकॉनमी (12.22) से गेंदबाजी करने वाले बॉलर बन गए हैं। इस सूची में उन्होंने जिम्बाब्वे के क्रिस एमपोफू को पीछे छोड़ दिया है, जिनकी उन ओवरों के दौरान इकॉनमी दर 12.00 की है। मैच में अर्शदीप ने 4 ओवर में 9.5 की इकॉनमी से 38 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग और शिमरोन हेटमायर को पवेलियन भेजा।