India vs South Africa T20 Series Timing: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। सीरीज शुरू होने में 48 घंटे भी बाकी नहीं हैं लेकिन अभी भी इसके मैचों की टाइमिंग पर कंफ्यूजन हो रहा है। गुरुवार तक बीसीसीआई टीवी पर भी मैच की टाइमिंग भारतीय समयानुसार रात 9.30 बताई जा रही थी। अब ये टाइमिंग फिर बदल गई है। ये नई टाइमिंग शुरुआत में बताए गए मैच के समय से भी अलग है। बीसीसीआई की ताजा जानकारी के मुताबिक तीनों टी20 अब एक ही समय पर शुरू होंगे।
कब शुरू होंगे टी20 मुकाबले?
गुरुवार से पहले कहा जा रहा था कि पहला टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे (लोकल टाइम शाम 4 बजे) और दूसरा व तीसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे शुरू होगा। फिर गुरुवार को बीसीसीआई टीवी पर शेड्यूल में दिखा कि तीनों टी20 मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे (लोकल टाइम शाम 6 बजे) शुरू होंगे। पर अब एक बार फिर से समय बदल गया है। बीसीसीआई टीवी पर अब शेड्यूल टाइमिंग अपडेट हुई है। बीसीसीआई से मिली जानकारी के मुताबिक पता भी चला है कि, तीनों मैच अब भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.30 बजे से ही शुरू होंगे।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: RCB का छोड़ा था साथ, अब पंजाब किंग्स की टीम में शामिल हुआ ये दिग्गज

IND vs SA T20 Series Timing
वनडे व टेस्ट सीरीज की क्या होगी टाइमिंग
अगर वनडे सीरीज की बात करें तो पहला एकदिवसीय मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा। वहीं दूसरा व तीसरा वनडे भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से होने हैं। अगर टेस्ट मैचों की बात करें तो सीरीज के दोनों टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से ही शुरू होंगे।
यह भी पढ़ें:- IND vs SA: भारत की Playing 11 पर पंगा, तीनों टी20 में बदल सकती है टीम; बदलेगा उपकप्तान?
Hello 👋 from Durban. Our venue for the 1st T20I against South Africa.#SAvIND pic.twitter.com/9AfZPCChkB
— BCCI (@BCCI) December 8, 2023

IND vs SA T20 Series (Old Timings Thursday 07-12-2023)
भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज का शेड्यूल
टी20
- पहला टी20- 10 दिसंबर (डरबन), शाम 7.30 बजे IST
- दूसरा टी20- 12 दिसंबर (केबेरा), शाम 7.30 बजे IST
- तीसरा टी20- 14 दिसंबर (जोहानिसबर्ग), शाम 7.30 बजे IST
वनडे
- पहला वनडे- 17 दिसंबर (जोहानिसबर्ग), दोपहर 1.30 बजे IST
- दूसरा वनडे- 19 दिसंबर (केबेरा), शाम 4.30 बजे IST
- तीसरा वनडे- 21 दिसंबर (पार्ल), शाम 4.30 बजे IST
टेस्ट
- पहला टेस्ट- 26-30 दिसंबर (सेंचूरियन), दोपहर 1.30 बजे IST
- दूसरा टेस्ट- 3-7 जनवरी (केपटाउन), दोपहर 1.30 बजे IST