---विज्ञापन---

IND vs SA: भारत की Playing 11 पर पंगा, तीनों टी20 में बदल सकती है टीम; बदलेगा उपकप्तान?

India vs South Africa T20 Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर को डरबन के किंग्समीड में पहला टी20 खेला जाएगा।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Dec 8, 2023 21:53
Share :
India vs South Africa 1st T20 Durban Team India Playing 11 Vice Captain Can Also Change
India vs South Africa 1st T20 Durban Team India Playing 11 (Image Credit- news 24 Edit)

India vs South Africa T20 Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर से डरबन में तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। उनकी कप्तानी में विदेशी सरजमीं पर यह पहली सीरीज होगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड पहले ही जारी हो गया था। अब तीनों टी20 में टीम का कॉम्बिनेशन क्या होगा इसको लेकर चर्चा जारी है। सक्वॉड के कुछ खिलाड़ी अभी शायद अफ्रीका पहुंचे नहीं हैं तो प्लेइंग 11 पर भी सस्पेंस बना हुआ है।

Playing 11 पर पंगा क्यों?

प्लेइंग 11 पर पंगा कई कारणों से फंस रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि कई खिलाड़ी जिनका स्क्वॉड में नाम है लेकिन अभी वह साउथ अफ्रीका टीम के साथ नहीं पहुंचे हैं। इसमें तीन बड़े नाम हैं शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और दीपक चाहर। जडेजा और गिल को लेकर खबरें थीं कि वह शुक्रवार शाम तक पहुंचेंगे। पर चाहर को लेकर अभी सस्पेंस है कि वह कब लौटेंगे, क्योंकि उनके पिता बीमार हैं। इसी कारण सबसे बड़े सवाल यह भी हैं कि, कौन ओपनिंग करेगा, अगर जडेजा नहीं खेले तो कौन उपकप्तानी करेगा?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- IND vs SA: अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा है भारी, रिकॉर्ड से लेकर किसने बनाए हैं सर्वाधिक रन, सब कुछ यहां

---विज्ञापन---

कौन करेगा ओपनिंग?

टी20 स्क्वॉड में यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल और ईशान किशन मौजूद हैं। यह चारों ओपनर हैं। कौन से दो खिलाड़ी ओपनिंग करेंगे यह बड़ा सवाल है। तैयारी टी20 वर्ल्ड कप की हो रही है तो ऐसे में तीनों मैचों में टीम इंडिया की बदली हुई टीम और बदली हुई ओपनिंग जोड़ी भी नजर आ सकती है। अगर गिल पहले टी20 तक नहीं पहुंचते हैं तो रुतुराज और यशस्वी ही ऑस्ट्रेलिया सीरीज की तरह टीम के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं। ईशान किशन मिडिल ऑर्डर में ही खेलेंगे और बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद रहेंगे। जबकि यशस्वी या रुतुराज में से किसी एक को तब मौका मिलेगा जब गिल आएंगे।

कौन करेगा उपकप्तानी?

रवींद्र जडेजा टी20 टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं। पर वह टीम के साथ अभी पहुंचे नहीं हैं। ऐसे में उनके पहले टी20 में खेलने पर भी सस्पेंस है। अब सवाल यह है कि अगर जड्डू नहीं खेले तो कौन उपकप्तानी करेगा। वैसे तो पिछली सीरीज में जब तक श्रेयस अय्यर नहीं थे तो रुतुराज गायकवाड़ उपकप्तान थे। इस सीरीज में तीनों मैच अय्यर संभवत: खेलते दिखेंगे। तो इस बात की पूरी संभावना है कि जडेजा की जगह श्रेयस अय्यर ही उपकप्तान होंगे।

यह भी पढ़ें- IND vs SA: टी20 सीरीज के समय में बदलाव! जानें कब शुरू होगा भारत-साउथ अफ्रीका का मैच

भारत का टी20 स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), जीतेश शर्मा, वाशिंग्टन सुंदर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज।

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Dec 08, 2023 04:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें