---विज्ञापन---

IND vs SA: श्रीकांत ने रोहित की कप्तानी पर उठाए सवाल! बताई भारतीय टीम की असली दिक्कत

India vs South Africa: भारत के पूर्व क्रिकेटर के. श्रीकांत ने भारतीय टीम की असली दिक्कत बताई है। उन्होंने बताया कि भारत को क्यों हार मिल रही है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Jan 3, 2024 10:47
Share :
India vs South Africa Cape Town Test K Srikkanth said India Over Rated
रोहित शर्मा और विराट कोहली, Image Credit- News 24

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने बड़ा बयान दिया है। श्रीकांत ने बताया कि भारतीय टीम को क्यों साउथ अफ्रीका में हार का सामना करना पड़ा है। श्रीकांत ने ये भी कहा कि अगर भारत को वापसी करना है, तो एक बात का खास ध्यान रखना होगा। श्रीकांत ने एक ओर तो रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं, दूसरी ओर विराट कोहली की कप्तानी की खूब तारीफ की है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरा मुकाबला आज से केपटाउन में खेला जाएगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- AUS vs PAK: सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रहे बाबर आजम? फैंस जमकर कर रहे ट्रोल

भारतीय टीम है ओवररेटेड- श्रीकांत

श्रीकांत ने भारतीय टीम को लेकर कहा कि इसमें कोई आशंका नहीं है कि भारत एक मजबूत टीम है, लेकिन भारत को टी20 और टेस्ट में ओवररेट किया गया है। भारतीय टीम टी20 और टेस्ट में उतनी मजबूत टीम नहीं है, जितना बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम का दौर तब था, जब विराट कोहली टेस्ट टीम के कप्तान थे। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर टेस्ट सीरीज जीती, इसके अलावा भारत को इंग्लैंड में भी विजयी मिली। यह सब विराट कोहली की कप्तानी के दौरान हुआ था। कोहली की कप्तानी में साउथ अफ्रीका में भारत ने संघर्ष किया था, लेकिन अब सेंचुरियन टेस्ट में भारत को करारी हार मिली है। इससे साफ है कि श्रीकांत रोहित की कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: टीम इंडिया ने की कगिसो रबाडा के लिए खास तैयारी, इस बार गलती नहीं करेंगे रोहित शर्मा

‘रैंकिंग से ऊपर उठने की जरूरत’

श्रीकांत ने कहा कि आईसीसी रैंकिंग में भारत का दबदबा रहा है। पिछले 3-4 सालों में भारत आईसीसी रैंकिंग में हमेशा से नंबर वन या नंबर दो पर कायम रहा है, लेकिन हमें इन रैंकिग से ऊपर उठने की जरूरत है। अगर भारत आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन है, इसका मतलब यह नहीं है कि हम बहुत अच्छी टीम हो गए, अच्छी टीम बनने के लिए हमें रैंकिंग से ऊपर उठने की जरूरत है। श्रीकांत ने कहा कि हालांकि भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में दोनों बार फाइनल खेला है, लेकिन एक बार भी जीत नहीं पाया है।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Jan 03, 2024 10:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें