Australia vs Pakistan Babar Azam Trending: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में अपनी पकड़ मजबूत बना रखी है। ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दोनों टेस्ट मुकाबले को बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहला मुकाबला 360 रनों से अपने नाम कर लिया था, इसके अलावा दूसरा मुकाबला 79 रनों से अपने नाम कर लिया था। इस सीरीज में अभी तक पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी बाबर आजम का बल्ला खामोश है। बाबर के बल्ले से एक भी 50 प्लस स्कोर नहीं निकला है। ऐसे में बाबर का सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ाया जा रहा है।
https://twitter.com/viratians25/status/1742381858997125533
Test Batting Average in Australia 🇦🇺
Bhuvneshwar Kumar – 50
---विज्ञापन---Babar Azam – 24#BabarAzam | #AUSvPAK pic.twitter.com/JCUhPXJ6OQ
— Gaurav (@viratian_83) January 3, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: टीम इंडिया ने की कगिसो रबाडा के लिए खास तैयारी, इस बार गलती नहीं करेंगे रोहित शर्मा
पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं बाबर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच की पहली पारी में बाबर आजम के आउट होने के बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं। इस सीरीज में बाबर का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है, ऐसे में उन्होंने अपने फैंस की उम्मीदों को तोड़ने का काम किया है। इसको लेकर फैंस सोशल मीडिया पर बाबर का खूब मजाक बना रहे हैं। बाबर को लेकर कई मीम्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बता दें कि बाबर आजम ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 21 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद दूसरी पारी में बाबर के बल्ले से 14 रन निकले थे।
https://twitter.com/trollpakistanii/status/1742380638383329509
Babar Azam when they asked to play in outside Asia 🤣 #PAKvsAUS #AUSvPAK #BabarAzam pic.twitter.com/oNsugVYn9T
— 𝐂𝐫𝐢𝐜𝐤𝐞𝐭 𝐊𝐢𝐧𝐠 👑 (@imtheguy07) January 3, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: केपटाउन में 30 साल से जीत का इंतजार, रोहित शर्मा Playing 11 से किसे करेंगे बाहर
बाबर ने बढ़ाई टीम की टेंशन
सीरीज के दूसरे मुकाबला में भी बाबर का बल्ला खामोश रहा था। बाबर ने इस मैच की पहली पारी में भी सिर्फ 1 रन बनाए थे, इसके अलावा दूसरी पारी में बाबर ने 41 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि निर्णायक मुकाबले में बाबर के बल्ले से बड़ा स्कोर देखने को मिलेगा, लेकिन तीसरे मैच की पहली पारी में भी बाबर सिर्फ 26 रन के स्कोर पर आउट हो गए हैं। ऐसे में बाबर की बल्लेबाजी ने पाकिस्तान की टेंशन बढ़ा दी है। बाबर ने अभी तक इस टेस्ट सीरीज में सिर्फ 103 रन ही बनाए हैं। बता दें कि पाकिस्तान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर थे, लेकिन अब वह छठे स्थान पर पहुंच चुका है। फैंस बोल रहे हैं कि बाबर का बल्ला सिर्फ नेपाल और जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम के खिलाफ चलता है।