---विज्ञापन---

IND vs IRE: आयरलैंड दौरे पर डेब्यू कर सकते हैं ये दो खिलाड़ी, एक ‘सिक्सर किंग’ तो दूसरा विकेट के पीछे दिखाता है कमाल

IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त 2023 से होने वाली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया इसमें बेहतर प्रदर्शन करके वापसी करना चाहेगी। इस सीरीज के लिए घोषित टीम इंडिया में जहां विराट, रोहित और हार्दिक जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 16, 2023 16:22
Share :
IND vs IRE Rinku Singh Jitesh Sharma

IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त 2023 से होने वाली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया इसमें बेहतर प्रदर्शन करके वापसी करना चाहेगी। इस सीरीज के लिए घोषित टीम इंडिया में जहां विराट, रोहित और हार्दिक जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है वहीं कई युवा खिलाड़ी और आईपीएल के सितारे इसमें चमकने के लिए तैयार हैं।

आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी होगी इसे लेकर अभी भी संशय की स्थिति है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि दो युवा खिलाड़ियों को इसमें डेब्यू का मौका मिल सकता है। सीरीज में टीम का नेतृत्व जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं जो कि मैदान पर कदम रखते ही भारत के 11वें टी20 कप्तान बन जाएंगे। उनके पास कई ऑपशंस मौजूद हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंयह भी पढ़ेंVideo: ट्रेन और प्लेटफॉर्म के गैप में गिरा आरपीएफ कांस्टेबल, सीसीटीवी फुटेज में दिखी ये दर्दनाक घटना

IND vs IRE T20: ये दो खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू

1. रिंकू सिंह

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने वाले रिंकू सिंह ने पूरे सीजन में अपनी बल्लेबाजी से सभी को मुरीद बना लिया। यूपी के रहने वाले युवा बल्लेबाज ने एक ओवर में 5 छक्के जड़कर सुर्खियां बटोरी थी। इसके बाद से ही उन्हें शामिल करने की मांग लगातार उठाई जा रही थी। ऐसे में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में रिंकू सिंह को शामिल किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

जितेश शर्मा

आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले जितेश शर्मा ने तेजी से रन बनाने की कला से सभी को इंप्रेस किया। जितेश बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपिंग भी शानदार करते हैं। उन्होंने आईपीएल में 156 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। जितेश का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड भी शानदार है। ऐसे में जब संजू सैमसन खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं तो जितेश को विकेटकीपिंग का मौका मिल सकता है।

आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का स्कवॉड

जसप्रित बुमराह (C), रुतुराज गायकवाड़ (VC), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (WK), जितेश शर्मा (WK), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा , अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Aug 16, 2023 08:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें