---विज्ञापन---

क्रिकेट

Yashasvi Jaiswal की बैटिंग में क्या है खास, ENG के खिलाफ जो कोई नहीं कर पा रहा वो उन्होंने कर दिखाया

India vs England : भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतकीय पारी खेली। पहले दिन का खेल खत्म होने तक यशस्वी ने 179* रन बना लिए हैं। अब भारतीय फैंस को खेल के दूसरे दिन उनसे दोहरे शतक की उम्मीद होगी।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Feb 2, 2024 17:07
India vs England Why Yashasvi Jaiswal Is Different batsman than other this series
Yashasvi Jaiswal (Image Credit : Social Media)

India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाजों के खिलाफ पहली ही पारी में शतक ठोक दिया है और वह अपने दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं। अगर यशस्वी ऐसे ही बल्लेबाजी करते रहे हैं तो वह जल्द ही अपने करियर का पहला दोहरा शतक ठोक देंगे।

लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि यशस्वी जायसवाल अपनी बल्लेबाजी में ऐसी कौन सी तकनीक का उपयोग कर रहे हैं। जिसकी वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ इतने रन बना पा रहे हैं। वहीं भारत के दूसरे बल्लेबाज उन्ही गेंदबाजों के सामने एक-एक रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कि यशस्वी अपनी बल्लेबाजी में ऐसा क्या अलग कर रहे हैं। जो रोहित, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर नहीं कर पा रहे हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़े- IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने भारत में जड़ा पहला टेस्ट शतक, इंग्लिश गेंदबाजों की कर दी कुटाई

यशस्वी का बैटिंग में अटैकिंग अप्रोच

पहले टेस्ट की पहली इनिंग में यशस्वी ने 80 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। हालांकि वह अपना शतक पूरा करने से चुक गए थे लेकिन उनकी यह पारी सिर्फ 74 गेंदों पर आई थी। यशस्वी की इस पारी की खास बात यह रही थी कि उन्होंने अच्छी गेंदों का सम्मान किया और खराब गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजा था। 80 रन की पारी में यशस्वी का स्ट्राइक रेट 108.10 रहा था।

https://twitter.com/bhajan_b05/status/1753375661543305686

ये भी पढ़े- IND vs ENG: एक बार फिर फ्लॉप हुए रोहित, तो अंग्रेज दिग्गज ने कर दी आलोचना

जबकि विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में भी यशस्वी ने अपनी बल्लेबाजी में यही अप्रोच अपनाते हुए इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का दूसरा शतक बनाया। इस मैच में भी यशस्वी अच्छी गेंदों के सम्मान करते हुए नजर आए। लेकिन जैसे ही उन्हें खराब गेंदें मिली तो उनपर वह चौका या छक्का लगाने से बिल्कुल पीछे नहीं हटे। वहीं अन्य भारतीय बल्लेबाजो अच्छी गेंदों के साथ-साथ खराब गेंदों पर भी बड़ा शॉट खेलने में हिचकिचाते हुए नजर आए। जिसकी वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ ज्यादा रन नहीं बना पा रहे हैं।

”क्रिकेट के भगवान” ने की यशस्वी की तारीफ

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी के बेहतरीन शतक के बाद ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर यशस्वी की फोटो को शेयर करते हुए लिखा ‘यशस्वी भव:!!’। साथ ही भारतीय क्रिकेट फैंस भी यशस्वी की इस खास पारी की काफी तारीफ कर रहे हैं।

ये भी पढ़े- IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल की बैटिंग के फैन हुए सचिन तेंदुलकर, सोशल मीडिया पर किया खास पोस्ट

ओली पोप ने पहले टेस्ट मैच में अपनाई थी यहीं रणनीति

यशस्वी के अलावा इंग्लैंड के ओली पोप भी पहले टेस्ट की दूसरी पारी में इसी रणनीति के साथ बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे। उन्होंने भारत की सर्वश्रेष्ठ स्पिन तिकड़ी के खिलाफ लगातार अपने शॉट खेले थे। जिसका फायदा उन्हें मिला भी था। पोप ने स्पिनरों के खिलाफ स्वीप और रिवर्स स्वीप जमकर खेले थे, जिसपर उन्हें चौके मिले थे। पोप की यह आक्रमक नीति की बदौलत ही वह भारत के गेंदबाजों के ऊपर दबाव बना पाया था।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 02, 2024 05:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें