Shoaib Bashir Took Revenge: इंग्लैंड ने भारतीय टीम को पहला झटका दे दिया है। इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज और डेब्यू कर रहे खिलाड़ी शोएब बशीर ने बड़ी मछली फंसा ली है। उन्होंने भारत के कप्तान रोहित शर्मा को आउट कर दिया है। रोहित शर्मा सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं। बशीर को पहले टेस्ट मैच से पहले भारत का वीजा नहीं मिल सका था। यह मामला काफी विवादों में भी रहा था। सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ी थी कि शोएब बशीर पाकिस्तानी मूल का रहने वाला है, इसी कारण से उन्हें भारत का वीजा नहीं दिया जा रहा है। अब दूसरे टेस्ट में वापसी करने के साथ ही शोएब ने रोहित शर्मा से बदला ले लिया है। शोएब ने रोहित को सस्ते में आउट कर दिया है। शोएब बशीर के लिए यह विकेट इसलिए भी खास है, क्योंकि खिलाड़ी ने अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट लिया है।
Runs are overrated so selfless Rohit Sharma decided to go back to pavillion pic.twitter.com/oVnyvQjibQ
---विज्ञापन---— Pari (@BluntIndianGal) February 2, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: सरफराज खान को नहीं मिला डेब्यू का मौका, फैंस हुए नाराज; सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन
रोहित का बल्ला खामोश
शोएब बशीर ने भारत की रीड की हड्डी कहे जाने वाले खिलाड़ी भारत के कप्तान रोहित शर्मा को आउट कर दिया है। शोएब ने रोहित का विकेट लेकर भारत को बड़ा झटका दे दिया है। रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भारतीय पारी को धीमी गति से बढ़ा रहे थे, लेकिन इस कड़ी में शोएब ने रोहित को सिर्फ 14 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है। रोहित शर्मा लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी रोहित के बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं निकली थी।
Rohit Sharma dismissed on 14 runs. He faced 40 balls and did not hit a single boundary ..!!#INDvsENG | #INDvsENGTest pic.twitter.com/N6KpmZzqiv
— Haroon Mustafa (@CRICFOOTHAROON) February 2, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: प्लेइंग इलेवन की रेस में आगे कैसे निकल गए रजत पाटीदार, सरफराज खान से कहां हुई चूक?
फिर फ्लॉप हुए रोहित शर्मा
इंग्लैंड के खिलाफ भी रोहित शर्मा 3 पारियां खेल चुके हैं, लेकिन एक भी अर्धशतक नहीं जड़ सके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में रोहित के बल्ले से 24 रन निकले थे, इसके बाद इस मैच की दूसरी पारी में भी वह सिर्फ 39 रन ही बना पाए थे। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के बल्ले से बड़ी पारी निकलेगी, लेकिन विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारी में भी रोहित का बल्ला खामोश रहा और इस पारी में भी सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।