Sanju Samson: वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया पूरी तरह तैयार है। खिलाड़ी अपने आप को फिट रख रहे हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन टी20 सीरीज में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं और खास तरह की ट्रेनिंग कर रहे हैं। वह जिम में पसीना बहा रहे हैं। उन्होंने 17 जुलाई को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें वह अपने गले में लोहे की मोटी चेन लपेटे वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं।
संजू सैमसन की पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रही है। कुछ फैंस ने उनकी तुलना WWE सुपरस्टार जॉन सीना से की है। ये बल्लेबाज आखिरी बार राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2023 में खेलते हुए दिखाई दिया था। अब संजू को विंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में मौका मिला है। वह इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे। इसके लिए वह नेशनल क्रिकेट अकादमी में जमकर मेहनत कर रहे हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
जगह पक्की करने का सुनहरा मौका
ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में जंसू सैमसन के पास टीम इंडिया में जगह पक्की करने का अच्छा मौका है। सैमसन का सीमित ओवरों में रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है। अगर वह वेस्टइंडीज दौरे पर बल्ले से रनों की बारिश करते हैं तो उन्हें आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार