---विज्ञापन---

IND vs SL: दुनिथ वेल्लालागे ने अपने ड्रीम विकेट का किया खुलासा, 5 में से इस बल्लेबाज का लिया नाम

Dunith Wellalage Dream Wicket Virat Kohli IND vs SL: भारत-श्रीलंका के बीच मंगलवार को कोलंबो में खेले जा रहे एशिया कप सुपर-4 के मुकाबले में 20 साल के गेंदबाज ने महफिल लूट ली। श्रीलंका के स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए। वेल्लालागे ने धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 12, 2023 20:07
Share :
Dunith Wellalage Dream Wicket Virat Kohli IND vs SL
Dunith Wellalage Dream Wicket Virat Kohli IND vs SL

Dunith Wellalage Dream Wicket Virat Kohli IND vs SL: भारत-श्रीलंका के बीच मंगलवार को कोलंबो में खेले जा रहे एशिया कप सुपर-4 के मुकाबले में 20 साल के गेंदबाज ने महफिल लूट ली। श्रीलंका के स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए।

वेल्लालागे ने धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उन्होंने रोहित शर्मा को 53, शुभमन गिल को 19, विराट कोहली को 3, केएल राहुल को 39 और हार्दिक पांड्या को 5 रन पर पवेलियन भेजा। वेल्लालागे ने भले ही 5 विकेट चटकाए, लेकिन उनका ड्रीम विकेट कौनसा रहा? इसके बारे में उन्होंने खुलासा किया है।

---विज्ञापन---

विराट कोहली थे ड्रीम विकेट

वेल्लालागे ने ईनिंग ब्रेक के दौरान कहा- मैं अपने कोचों और मैनेजमेंट को धन्यवाद देना चाहता हूं। विशेष रूप से स्पिन गेंदबाजी कोच का आभार। मैंने कुछ नॉर्मल वेरिएशन से गेंदबाजी करने की कोशिश की और रन नहीं दिए। इसके बाद वेल्लालागे ने अपने ड्रीम विकेट का खुलासा करते हुए कहा- मेरा ड्रीम विकेट विराट कोहली का विकेट था। वेल्लालागे ने आगे कहा- पिच आसान नहीं है, लेकिन हमारे पास भी अच्छी बल्लेबाजी लाइनअप है। हम अच्छी टक्कर देंगे।

कोलंबो में जन्मे हैं वेल्लालागे

20 साल के इस गेंदबाज की तुलना श्रीलंका के दिग्गज रंगना हेराथ से की जाती है। खास बात यह है कि वेल्लालागे कोलंबो में ही जन्मे थे और यहीं पर उन्होंने अपने नाम पहला 5 विकेट हॉल दर्ज किया। ऐस में उनके लिए ये उपलब्धि काफी खास बन गई। इससे पहले वेल्लालागे अफगानिस्तान की टीम को भी परेशान कर चुके हैं। उन्होंने अफगान टीम को एशिया कप से बाहर करने में भी योगदान दिया था। उन्होंने इस मुकाबले में 36 रन देकर 2 विकेट निकाले थे।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Sep 12, 2023 08:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें