Mohammad Siraj Wicket, IND vs SA Capetown Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में जारी सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। मोहम्मद सिराज ने 15 रन देकर छह विकेट लिए और खतरनाक गेंदबाजी की। सिराज को लेकर अक्सर कहा जाता है कि विराट कोहली ही उनकी सफलता के पीछे की मुख्य कड़ी हैं। आरसीबी से टीम इंडिया में विराट की कप्तानी में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन लगातार निखरा है। ऐसा ही कुछ केपटाउन टेस्ट में भी दिखा।
सिराज के काम आया विराट का गुरुमंत्र
विराट कोहली और मोहम्मद सिराज की ट्यूनिंग विराट की कप्तानी के समय से ही शानदार है। आईपीएल में भी दोनों साथ ही खेलते हैं। ऐसा ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में भी दिखा। विराट कोहली ने विकेट के पीछे से स्लिप पर खड़े रहते सिराज को गुरुमंत्र दिया। उनका यह गुरुमंत्र कुछ इस कदर काम आया कि दो गेंद बाद ही सिराज को विकेट मिला। इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना तीसरा फाइव विकेट हॉल पूरा किया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
The video you're looking for https://t.co/Fu9PTiYmeU
— Bish (@Duk3Nukem_) January 3, 2024
---विज्ञापन---
क्या था पूरा मामला?
साउथ अफ्रीका की पारी के 16वें ओवर में जब मोहम्मद सिराज क्रीज पर बल्लेबाज करने आए थे तो सिराज उनके सामने गेंदबाजी कर रहे थे। इसी ओवर में सिराज ने डेविड बेडिंगहम को आउट किया था। यान्सन के सामने विकेट के पीछे से सिराज को गुरुमंत्र देते हुए विराट ने कहा कि ऑफ स्टंप के बाहर गेंद रखें ताकि यान्सन बल्ले का बाहरी किनारा लगाएं और आउट हो जाएं। सिराज ने ठीक वैसा ही किया और दो गेंद बाद उन्होंने यान्सन को शून्य के स्कोर पर आउट कर अपना पांचवां विकेट लिया।
Double breakthrough for #TeamIndia!@mdsirajofficial is breathing 🔥 this morning & bags a -fer in just his 8th over!
A sensational spell leaves #SouthAfrica reeling!
Tune in to #SAvIND 2nd Test
LIVE NOW | Star Sports Network#Cricket pic.twitter.com/hpzR8g9wLH— Star Sports (@StarSportsIndia) January 3, 2024
साउथ अफ्रीका 55 रन पर ढेर
साउथ अफ्रीका की टीम इस पारी में पहले खेलते हुए 55 के स्कोर पर ढेर हो गई। भारत के खिलाफ टेस्ट में प्रोटियाज का यह सबसे कम स्कोर था। इस पारी में सिराज ने छह विकेट झटके। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को 2-2 सफलताएं मिलीं। अश्विन की जगह खिलाए गए रवींद्र जडेजा की जरूरत ही नहीं पड़ी और 24वें ओवर में ही मेजबान टीम सिमट गई।
यह भी पढ़ें- IND vs SA: मोहम्मद सिराज ने साउथ अफ्रीका को ‘पंजे’ में फंसाया, भज्जी, अश्विन के क्लब में हुए शामिल
यह भी पढ़ें- IND vs SA: सिराज शेर तो मुकेश निकले सवा शेर, बिहार के लाल ने बिना कोई रन दिए झटके 2 विकेट