---विज्ञापन---

IND vs PAK: ‘…अब और नहीं,’ सूर्यकुमार यादव ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले क्यों कह दी ऐसी बात?

Suryakumar Yadav IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को महामुकाबला होना है। उस मैच से पहले सूर्या का पोस्ट चर्चा में आ गया है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Oct 13, 2023 17:25
Share :
IND vs PAK Suryakumar Yadav Request on Social Media
IND vs PAK Suryakumar Yadav Request on Social Media

IND vs PAK, World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार 14 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 का महामुकाबला होना है। इस मुकाबले में जहां तक यह साफ है कि शायद सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल पाएगा। हालांकि, शुभमन गिल को लेकर सस्पेंस है लेकिन फिर भी ईशान किशन ही गिल की गैरमौजूदगी में पारी की शुरुआत करते दिखेंगे। पर इस मैच से पहले भारतीय टीम के आतिशी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी लगाई है। इसमें उन्होंने सभी से एक खास रिक्वेस्ट भी की है।

दरअसल कुछ दिनों पहले विराट कोहली ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सभी से रिक्वेस्ट की थी कि प्लीज वर्ल्ड कप के टिकट के लिए ना कहें और घर पर ही मैचों का लुत्फ उठाएं। अब सूर्यकुमार यादव ने भी भारत-पाकिस्तान मैच से पहले अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर कुछ ऐसी ही मांग की है। उनकी स्टोरी की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

---विज्ञापन---

सूर्या की सभी से रिक्वेस्ट

सूर्यकुमार यादव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि, ‘भाईलोग घर पर अच्छे-अच्छे टीवी हैं सबके। एनजॉय करो और एसी में बैठ कर मैच देखो। इसलिए प्लीज अब और नहीं टिकटों की रिक्वेस्ट करें।’ भारत और पाकिस्तान के मैच के टिकटों को लेकर लंबे समय से मारामारी जारी है। वर्ल्ड कप से पहले ही अफरातफरी थी। अभी हालांकि, 8 अक्टूबर को बीसीसीआई ने इस महामुकाबले के लिए 14 हजार और टिकट जारी कर दिए थे।

यह भी पढ़ें:- IND vs PAK: पाकिस्तान के लिए अकेले विराट ही काफी! रन मशीन कोहली के आंकड़े बढ़ा देंगे बाबर आजम की टेंशन

इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अभी तक दो मैच खेल चुकी है। पहले मैच में मेन इन ब्लू ने ऑस्ट्रेलिया और दूसरे मैच में अफगानिस्तान को हराया था। अब तीसरे मैच में आमना-सामना होगा भारत और पाकिस्तान के बीच। इस मुकाबले पर सभी की नजरें होंगी। सूर्यकुमार यादव भी जगह मिलने की उम्मीद लगा रहे होंगे। हालांकि, ऐसा होना बड़ा मुश्किल लग रहा है। अब देखना होगा कि कप्तान रोहित शर्मा किसे मौका देते हैं।

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Oct 13, 2023 03:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें