ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का आगाज पाकिस्तान के नजरिए से शानदार हुआ है, लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी है जिससे टीम को काफी उम्मीदें हैं। पर वह अबतक कप्तान और कोच के उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है। यह कोई और नहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम उल हक हैं। पाकिस्तान की टीम को भारत के खिलाफ जारी मुकाबले में उनसे काफी उम्मींदे थीं, लेकिन वह महज 36 रन बनाकर पवेलियन चलते बने हैं।
शुरूआती मुकाबलों में भी नहीं चला है इमाम का बल्ला:
इंजमाम उल हक जारी टूर्नामेंट में अबतक अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। वर्ल्ड कप 2023 के शुरूआती मुकाबलों में उनकी नीदरलैंड और श्रीलंकाई गेंदबाजों से सामना हुआ था। यहां वह नीदरलैंड के खिलाफ 15 रन पर आउट हो गए, जबकि श्रीलंका के खिलाफ केवल 12 रन बनाने में कामयाब रहे। इमाम को नीदरलैंड के खिलाफ पॉल वैन मीकेरेन ने आउट किया, जबकि श्रीलंका के खिलाफ वह दिलशान मदुशंका का शिकार बने।
यह भी पढ़ें- IND Vs PAK: मोहम्मद सिराज के पहले ही ओवर में पड़ी हैट्रिक, रोहित शर्मा और विराट कोहली का छूटा पसीना
इंजमाम उल हक के भतीजे हैं इमाम उल हक:
इमाम उल हक पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर एवं मौजूदा समय में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक के भतीजे हैं। पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी हमेशा आरोप लगाते रहते हैं कि इंजमाम अपने भतीजे को हमेशा बैक करते रहते हैं।
किकेट प्रेमियों का इमाम उल हक के ऊपर यह आरोप लगाना हालांकि निराधार नजर आता है। जारी वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन को छोड़ दें तो उन्होंने ग्रीन टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
वनडे फॉर्मेट में उन्होंने अपनी टीम के लिए 69 मैच खेलते हुए 68 पारियों में 49.02 की औसत से 3039 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से नौ शतक और 19 अर्धशतक निकले हैं। वहीं टेस्ट फॉर्मेट में उनके बल्ले से 22 मैच की 42 पारियों में 38.79 की औसत से 1474 रन निकले हैं। टेस्ट में उनके नाम तीन शतक और आठ अर्धशतक दर्ज है।