IND vs NZ 2nd ODI: टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच गंवा चुकी है। अब उसे सीरीज में बराबरी करने के लिए दूसरा वनडे हर हाल में जीतना होगा। यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए करो या मरो जैसा है। लेकिन चिंता की बात ये है कि जिस ग्राउंड पर यह मैच खेला जाना है, वहां टीम इंडिया पिछले 13 साल से एक भी मैच नहीं जीत सकी है।
हैमिल्टन में कैसा है भारत का रिकॉर्ड?
हैमिल्टन का सिडन पार्क क्रिकेट ग्राउंड टीम इंडिया के लिए अनलकी है। भारत ने सिडन पार्क पर न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक सात वनडे मैच खेले हैं। इनमें से 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया को यहां इकलौती जीत 2009 में मिली थी, उस वक्त महेंद्र सिंह धोनी टीम की कप्तानी कर रहे थे। वह मुकाबला भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 10 विकेट से हराया था।
2009 के बाद लगातार चार मैच हारा है भारत
टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज में बराबरी करने के लिए 13 साल पुराने इतिहास को दोहराना पड़ेगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि 2009 के बाद से हमारी टीम ने यहां लगातार चार मैच गंवाए हैं।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, मैट हैनरी, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्युसन।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें