---विज्ञापन---

IND vs ENG: टीम इंडिया से लगातार नजरअंदाज हो रहा धाकड़ खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द

India vs England Test Series Squad: भारतीय टीम का आखिरी तीन टेस्ट के लिए ऐलान हुआ। सेलेक्ट नहीं होने के बाद एक खिलाड़ी ने दुख व्यक्त किया।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Feb 10, 2024 20:45
Share :
IND vs ENG Test Series Team India Squad Umesh Yadav Not Selected Expressed Sadness
IND vs ENG Test Series Team India Squad Umesh Yadav Not Selected Expressed Sadness

India vs England Test Squad: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज जारी है। पहले दो टेस्ट मैच के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। अब आखिरी तीन मैचों के लिए भी शनिवार 10 फरवरी को टीम इंडिया का स्क्वॉड जारी कर दिया गया है। इस स्क्वॉड में कुछ की किस्मत खुली है और कुछ के हाथ निराश लगी है। इसी बीच एक ऐसा खिलाड़ी भी है जो लगातार टीम इंडिया से नजरअंदाज किया जा रहा है, और अब उसने सोशल मीडिया पर दर्द बयां किया है। उस धाकड़ खिलाड़ी का नाम है उमेश यादव जो आखिरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में नजर आए थे।

सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द

उमेश यादव ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई है। उन्होंने साफतौर पर तो कुछ भी ऐसा नहीं लिखा है। लेकिन जब सेलेक्शन उनका नहीं हुआ तो उन्होंने शायरी लिखते हुए अपने दर्द को जगजाहिर किया। उमेश ने स्टोरी पर लिखा,’किताबों पर धूल जमने से कहानियां खत्म नहीं होती।’ यानी साफतौर पर वह कहना चाह रहे थे कि वह लंबे समय से जरूर नहीं टीम में आए हैं लेकिन अभी उनका सफर खत्म नहीं हुआ है। वह वापसी करने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। उन्हें जब टीम इंडिया में नहीं चुना गया तो सोशल मीडिया पर भी लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दीं।

---विज्ञापन---
Umesh Yadav Instagram Story

Umesh Yadav Instagram Story

कैसा रहा उमेश यादव का करियर?

उमेश यादव के करियर की बात करें तो उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल खेला था। तो 2018 के बाद से वह कोई भी वनडे और 2022 के बाद से टी20 इंटरनेशनल नहीं खेले हैं। उन्होंने 2010 में वनडे, 2011 में टेस्ट और 2012 में टी20 डेब्यू किया था। पर अभी तक इतने सालों में उन्होंने भारत के लिए सिर्फ 57 टेस्ट, 75 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 170 विकेट, वनडे में 106 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 12 विकेट झटके हैं।

उमेश यादव टीम इंडिया में भले जगह नहीं बना पा रहे हैं लेकिन आईपीएल में उनका जलवा देखने को मिलता रहा है। उनके नाम 141 मैचों में 136 विकेट दर्ज हैं। उमेश यादव को लंबे समय से टीम इंडिया में जरूर मौका नहीं मिला है लेकिन आगामी आईपीएल 2024 में वह जलवा बिखेरते नजर आएंगे। उनको पिछले साल टीम इंडिया में टेस्ट टीम में जरूर लाया गया था, लेकिन WTC फाइनल के बाद वह टीम से बाहर हो गए।

भारतीय टीम का मौजूदा टेस्ट स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: टीम इंडिया का हुआ ऐलान, विराट कोहली बाहर; नए खिलाड़ी को मिला मौका

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: टीम इंडिया के सेलेक्शन पर बड़ा खुलासा, फिट होने के बावजूद टीम से बाहर हुए श्रेयस अय्यर!

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Feb 10, 2024 08:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें