IPL 2024 Shamar Joseph Signed by LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 17वां संस्करण मार्च से मई तक खेला जाना है। वहीं उससे पहले केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने बड़ा ऐलान किया है। फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड को रिप्लेस कर दिया है। वहीं वुड की जगह ली है वेस्टइंडीज के लिए हाल ही में गाबा टेस्ट के हीरो रहे शमर जोसेफ ने। जोसेफ ने एक महीने के अंदर लगातार सुर्खियां बटोरी हैं। अब इस खिलाड़ी का जलवा आईपीएल में भी देखने को मिलेगा। गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज की ऐतिहासिक जीत में जोसेफ ने 7 विकेट लेकर कंगारुओं की कमर तोड़ दी थी।
शमर जोसेफ को मिलेगी कितनी सैलरी?
शमर जोसेफ को लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा 3 करोड़ की कीमत पर साइन किया गया है। वुड को जबकि पिछले सीजन तक 7.50 करोड़ रुपए मिलते थे। यानी फ्रेंचाइजी को साढ़े चार करोड़ का फायदा हुआ है। आईपीएल द्वारा अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इससे जुड़ी प्रेस रिलीज शेयर की गई। इसमें बताया गया कि आगामी सीजन के लिए शमर जोसेफ इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को रिप्लेस करेंगे। जोसेफ के लिए यह महीना काफी शानदार रहा है। टेस्ट के बाद उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी जल्द डेब्यू का मौका मिल सकता है।
🚨 NEWS 🚨: Lucknow Super Giants name Shamar Joseph as replacement for Mark Wood. #TATAIPL
Details 🔽https://t.co/RDdWYxk2Vp
— IndianPremierLeague (@IPL) February 10, 2024
कौन हैं शमर जोसेफ?
शमर जोसेफ ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जलवा बिखेरा था। उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में 6 विकेट लेकर सुर्खियां बटोरी थीं। फिर गाबा टेस्ट में अंगूठे पर गेंद लगने के बाद वह चोटिल थे फिर भी उन्होंने दूसरी पारी में 7 विकेट लिए। वह वेस्टइंडीज की गाबा में इस ऐतिहासिक जीत के हीरो थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे थे। उन्होंने गाबा टेस्ट में कुल 8 विकेट झटके थे। वह गुयाना के एक छोटे गांव के रहने वाले थे और उनका बचपन काफी गरीबी में गुजरा था। उन्होंने एक लकड़ी काटने की फैक्ट्री से एक सिक्योरिटी गार्ड तक की नौकरी भी की थी।
Lucknow Super Giants have named Shamar Joseph as replacement for Mark Wood in #IPL2024. pic.twitter.com/c78Oazb2PT
— Cricbuzz (@cricbuzz) February 10, 2024
अभी तक कैसा रहा है जोसेफ का करियर रिकॉर्ड?
शमर जोसेफ ने अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले हैं। दो मैचों के बाद ही उन्होंने सुर्खियां बटोरी हैं। कहते हैं पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं और ऐसा ही कुछ जोसेफ के साथ भी हो रहा है। शमर जोसेफ ने 2 टेस्ट में 13 विकेट, 7 फर्स्ट क्लास मैचों में 34 विकेट अपने नाम किए हैं। वह अपनी तेज गति के लिए भी प्रसिद्ध हैं। जानकारी के मुताबिक उन्होंने बचपन में टेप बॉल और फलों से गेंदबाजी की प्रैक्टिस की है। वह वेस्टइंडीज के क्रिकेटर रोमारियो शेफर्ड के पड़ोसी भी थे जिन्होंने उन्हें एक पहचान दिलाई।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: टीम इंडिया के सेलेक्शन पर बड़ा खुलासा, फिट होने के बावजूद टीम से बाहर हुए श्रेयस अय्यर!
यह भी पढ़ें- Ishan Kishan ने खुद के ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, क्या खत्म हुआ विकेटकीपर बल्लेबाज का करियर?