---विज्ञापन---

भारत-इंग्लैंड के बीच होगी टी20 सीरीज; दिव्यांग टीम दिखाएगी जलवा, DCCI सचिव ने जय शाह को दिया श्रेय

IND vs ENG T20 Series Differently Abled Cricket: भारत और इंग्लैंड की सीनियर टीमें टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से खेलेंगी।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Jan 16, 2024 20:02
Share :
IND vs ENG T20 Series DCCI Differently Abled Cricket Ravi Chauhan Thanks Jay Shah
IND vs ENG T20 Series DCCI Differently Abled Cricket Ravi Chauhan Thanks Jay Shah (Image- Youtube Screengrab, BCCI)

IND vs ENG T20 Series Differently Abled Cricket: भारत और इंग्लैंड की सीनियर टीमों के बीच जहां 25 जनवरी से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। वहीं 28 जनवरी से भारत और इंग्लैंड की ही टीमें टी20 सीरीज भी खेलेंगी। जी हां, यह टीमें होंगी दिव्यांग टीमें। भारत में इन दिनों दिव्यांग क्रिकेट ने अलग रूप लिया है और यह बहुत ही ऐतिहासिक लम्हा होगा जब पहली बार कोई विदेशी टीम दिव्यांग क्रिकेट में द्विपक्षीय सीरीज के लिए दौरा करेगी। इसके लिए Differently Abled Cricket Council of India (DCCI) के सचिव रवि चौहान ने न्यूज 24 स्पोर्ट्स से खास बातचीत करते हुए बीसीसीआई सचिव जय शाह का धन्यवाद अदा किया।

जय शाह ने बदली दिव्यांग क्रिकेट की तस्वीर

रवि चौहान ने बताया,’जय भाई (जय शाह) ने हमेशा उनका दिव्यांग क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए समर्थन किया। उन्होंने जब-जब जिस चीज के लिए कहा उन्हें वो चीज उपलब्ध करवाई गई। यही कारण है कि आज भारत में दिव्यांग क्रिकेट आगे बढ़ रहा है। एक टूर्नामेंट हमें 24 टीमों का आयोजित करवाना था उसके लिए भी जय शाह ने हर खिलाड़ी (सभी 24 टीमें के खिलाड़ी) के लिए 5-5 सेट जर्सी उपलब्ध करवाईं। इतना ही नहीं DCCI का गठन भी उनके दम पर ही हुआ। इससे पहले भारत में कभी भी दिव्यांग क्रिकेट पर इतना ध्यान नहीं दिया जाता था।’

---विज्ञापन---

रवि चौहान ने आगे राजस्थान रॉयल्स के मालिक रंजीत मोर का भी धन्यवाद अदा किया। उन्होंने कहा कि जब भी जोधपुर या जयपुर में हमारे खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए जरूरी पड़ी तो हमेशा उनका समर्थन मिला है। इतना ही नहीं वहां खिलाड़ियों को टॉप क्लास सुविधाएं भी मिलीं। उन कमरों में जगह भी मिली जिसमें युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी रुकते हैं। इससे पहले अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड की दिव्यांग सीरीज आयोजित करवाने में समर्थन करने के लिए उन्होंने गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनिल पटेल का भी शुक्रिया अदा किया था।

कब खेली जाएगी ये टी20 सीरीज

इस टी20 सीरीज का आयोजन 28 जनवरी से 6 फरवरी तक होगा। इससे पहले एक अभ्यास सत्र भी 27 जनवरी को आयोजित होगा। इस सीरीज का शेड्यूल इस प्रकार है:-

  • पहला टी20- 28 जनवरी, नरेंद्र मोदी स्टेडियम (बी ग्राउंड)
  • दूसरा टी20- 30 जनवरी, नरेंद्र मोदी स्टेडियम (बी ग्राउंड)
  • तीसरा टी20- 1 फरवरी, गुजरात कॉलेज (ए ग्राउंड)
  • चौथा टी20- 3 फरवरी, रेलवे ग्राउंड
  • पांचवां टी20- 6 फरवरी, नरेंद्र मोदी स्टेडियम (मेन ग्राउंड)
  • क्लोजिंग सेरेमनी- 6 फरवरी, नरेंद्र मोदी स्टेडियम

यह भी पढ़ें- IND vs AFG: टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में लौटे ऋषभ पंत, तीसरे टी20 से पहले मिली गुड न्यूज!

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर पर ICC ने लगाया बैन, 3 मामलों में सुनाई गई सजा

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Jan 16, 2024 08:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें