---विज्ञापन---

IND vs BAN: 24 साल के Zakir Hasan ने डेब्यू मैच में ठोका शतक, बांग्लादेश के लिए कर दिया ये बड़ा कारनामा

IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले का आज चौथा दिन है। बांग्लादेश 513 रनों के बड़े स्कोर का पीछा कर रही है। मेजबान टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 220 रन बना चुकी है, यहां से बांग्लादेश को जीत के लिए 293 रनों की जरूरत है। […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Dec 17, 2022 17:31
Share :
Zakir Hasan became fourth batsmen Hundreds on Test debut for Bangladesh
Zakir Hasan became fourth batsmen Hundreds on Test debut for Bangladesh

IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले का आज चौथा दिन है। बांग्लादेश 513 रनों के बड़े स्कोर का पीछा कर रही है। मेजबान टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 220 रन बना चुकी है, यहां से बांग्लादेश को जीत के लिए 293 रनों की जरूरत है।

जाकिर ने खेली 100 रनों की पारी

चौथे दिन जाकिर हसन शतक बनाकर आउट हो गए हैं, उन्हें रविचंद्र अश्विन ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। डेब्यू मैच में ही जाकिर हसन ने शतकीय पारी खेलकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह डेब्यू मैच में बांग्लादेश के लिए शतक बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – AUS vs SA: Nortje ने रफ्तार से दिया चकमा… खड़े रह गए Steven Smith, गेंद उड़ा ले गई गिल्लियां

https://twitter.com/AbdullahBDFan/status/1604043386255978497?s=20&t=_C5V5aX_JcKKGdAJtpttSw

---विज्ञापन---

जाकिर से पहले ये खिलाड़ी लगा चुके हैं डेब्यू मैच में शतक

ओपनर जाकिर हसन (100) अपने डेब्यू मैच में शतक जमाकर आउट हुए। उन्होंने 224 गेंदों पर 100 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 1 छक्के मारा। जाकिर से पहले तीन खिलाड़ी यह कमाल कर चुके हैं। इनमें अमीनुल इस्लाम, मोहम्मद अशरफुल और अबुल हसन का नाम शामिल है।

और पढ़िए – IND vs BAN: अश्विन की गेंद पर चकमा खा गए जाकिर हसन, Virat Kohli ने शानदार कैच पकड़कर किया आउट, देखें वीडियो

बांग्लादेश के लिए टेस्ट डेब्यू पर शतक

अमीनुल इस्लाम 145 बनाम इंडिया, ढाका 2000
मोहम्मद अशरफुल 114 बनाम श्रीलंका, कोलंबो 2001
अबुल हसन 113 बनाम वेस्टइंडीज, खुलना 2012
जाकिर हसन 100 बनाम इंडिया चट्टोग्राम, 2022

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 17, 2022 02:51 PM
संबंधित खबरें