IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश के पहला टेस्ट मैच चट्टोग्राम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। भारत ने 5 विकेट पर 263 रन बनाए हैं। टीम इंडिया को पांचवा झटका चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा। वह शतक के करीब आकर आउट हो गए। फिलहाल श्रेयस अय्यर 81 रन बनाकर नाबाद हैं। इस मैच में अय्यर की किस्मत अच्छी रही, क्योंकि स्टंप पर गेंद लगने के बाद भी वह नॉट आउट रहे। नीचे पढ़िए पूरा मामला
https://twitter.com/CricCrazyNIKS/status/1602970654227062784?s=20&t=bfxGFR2xdOEnbpN8gHTOwQ
गेंद स्टंप पर लगी, लेकिन नॉट आउट रहे अय्यर
दरअसल, पारी के 84वें ओवर में श्रेयस अय्यर का किस्मत का साथ मिला। वह बाल-बला बचे। गेंदबाज ने अपना पूरा काम करते हुए विकेट पर गेंद मार दी, लेकिन गिल्ली नहीं गिरी, इसलिए अंपायर ने अय्यर को आउट नहीं दिया। यह पूरा वाकया 84वें ओवर की पांचवी गेंद पर हुआ, जब गेंद सीधा अय्यर के बल्ले के किनारे पर लगी और स्टंप्स को छूकर निकली, गेंद लगने से बेल्स हिली तो सही, लेकिन नीचे गिरी नहीं।
और पढ़िए – IND vs BAN: श्रेयस अय्यर और चेतेश्वर पुजारा ने खेली अर्धशतकीय पारी, पहले दिन के खेल के बाद मजबूत स्थिति में भारत
https://twitter.com/nikesh_gohite/status/1602972020496822274?s=20&t=bfxGFR2xdOEnbpN8gHTOwQ
आउट क्यों नहीं हुए श्रेयस अय्यर
जब अय्यर आउट नहीं हुटए तो बांग्लादेशी खिलाड़ी अपनी खराब किस्मत को कोसते हुए हंसने लगे। कुछ हैरान रह गए। आपको बता दें कि नियम के तहत जब तक बेल्स नीचे नहीं गिर जाती तब तक बल्लेबाज को आउट नहीं दिया जा सकता है। अब इस पूरे वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आप भी देखिए…
Shreyas Iyer getting the luck on his side again 😂#INDvsBangladesh #shreyasiyer #ShreyasIyer #pujara pic.twitter.com/ropBzXLjAc
— Sagar Bhardwaj (@Sagar_Bhardwaj_) December 14, 2022
और पढ़िए – IND W vs AUS W: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 आज, जानें कब और कैसे देख सकेंगे लाइव
भारत बनाम बांग्लादेश हेड टू हेड रिकॉर्ड (india vs bangladesh head to head record)
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 11 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इन 11 मैचों में से भारत ने 9 पर कब्जा किया है, जबकि 2 मैच ड्रा रहे हैं। वहीं बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है।
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, केएल राहुल (C), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (WK), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (c), मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (w), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें