IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच आज से पहले वनडे सीरीज शुरु हो गई है। पहला मैच ढाका के शेरे बांगला स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान लिट्टन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में आईपीएल में अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को इंप्रेस करने वाले कुलदीप ने डेब्यू किया है।
कुलदीप सेन ने किया डेब्यू
कुलदीप सेन की रफ्तार अच्छी है, वह 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से लगातार गेंदबाजी कर सकते हैं। कुलदीप ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से प्रभावशाली प्रदर्शन कर सलेक्टर्स को प्रभावित किया था।
और पढ़िए – PAK vs ENG: Abdullah Shafique ने रचा इतिहास…महज 8 टेस्ट खेलकर सईद अनवर समेत इन दिग्गजों को पछाड़ा
शमी के चोटिल होने के बाद खुले टीम इंडिया के दरवाजे
ददरअसल, कुलदीप सेन के लिए इस सीरीज में डेब्यू कर पाना मुश्किल नजर आ रहा था, लेकिन मैच से एक दिन पहले मोहम्मद शमी चोटिल हो गए और कुलदीप के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल गए। कुलदीप सेन को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें कैप देकर टीम के लिए डेब्यू करवाया।
A dream come true for Kuldeep Sen 🥹🇮🇳
Sending out best wishes to the speedster 🙌#KuldeepSen #TeamIndia #BANvIND https://t.co/hV2TFxDVKt
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) December 4, 2022
कुलदीप सेन की ताकत क्या है?
कुलदीप सेन मध्यप्रदेश के रीवा जिले में जन्मे थे। उन्हें रीवांचल एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है। उनके पास गेंद को अंदर और बाहर ले जाने की भी क्षमता है।
कुलदीप सेन ने IPL में कमाल किया था
कुलदीप सेन ने आईपीएल 2022 में कमाल किया था। वह राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेले थे। कुलदीप ने आईपीएल 2022 के 7 मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए थे।
और पढ़िए – Pak vs Eng: पाकिस्तान के इस गेंदबाज ने डेब्यू मैच में ही बनाया शर्मनाक Record, टूट गया 113 साल पुराना रिकॉर्ड
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन)
लिटन दास (c), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (w), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, एबादोत हुसैन
भारत (प्लेइंग इलेवन)
रोहित शर्मा (C), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (डब्ल्यू), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By