---विज्ञापन---

PAK vs ENG: Abdullah Shafique ने रचा इतिहास…महज 8 टेस्ट खेलकर सईद अनवर समेत इन दिग्गजों को पछाड़ा

PAK vs ENG: पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक इन दिनों कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में उन्होंने शतक ठोककर बड़ा धमाका किया है। वह पाकिस्तान के लिए 14 टेस्ट पारियों के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Dec 5, 2022 11:36
Share :
Abdullah shafique became first pakistan player most runs in 14 test innings
Abdullah shafique became first pakistan player most runs in 14 test innings

PAK vs ENG: पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक इन दिनों कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में उन्होंने शतक ठोककर बड़ा धमाका किया है। वह पाकिस्तान के लिए 14 टेस्ट पारियों के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। शफीक से पहले यह खास रिकॉर्ड पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज सईद अनवर (Saeed Anwar) के नाम दर्ज था।

और पढ़िए – ‘वो निश्चित तौर पर वर्ल्ड कप में जाने वाले हैं’…विश्वकप 2023 को लेकर DK ने दिया बड़ा बयान

---विज्ञापन---

शफीक ने तोड़ा सईद अनवर का रिकॉर्ड

सईद अनवर ने पाकिस्तान के लिए 14 टेस्ट पारियों के बाद 55.28 की औसत से 774 रन बनाए थे, जबकि शफीक ने 14 टेस्ट पारियों के बाद 70.83 की औसत से 850 रन बना डाले हैं।

दरअसल, इस वक्त पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan vs England) के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एक दिसंबर से रावलपिंडी में खेला जा रहा है। मैच में इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जहां चार बल्लेबाजों ने शतक लगाया. वहीं जवाब में पाकिस्तानी टीम के भी तीन बल्लेबाजों ने सैकड़ा जड़ा।

पहली पारी में शफीक ने ठोका शतक

पहली पारी में पाकिस्तान के लिए अब्दुल्ला शफीक ने पारी का आगाज करते हुए 203 गेंदों में जहां 114 रनों का योगदान दिया, वहीं इमाम उल हक 207 गेंद में 121 और कैप्टन बाबर आजम 168 गेंद में 136 रन बनाने में कामयाब रहे।

और पढ़िए – Pak vs Eng: पाकिस्तान के इस गेंदबाज ने डेब्यू मैच में ही बनाया शर्मनाक Record, टूट गया 113 साल पुराना रिकॉर्ड

पाकिस्तान को जीत के लिए चाहिए 263 रन

अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहली पारी में 657 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी को 7 विकेट पर 264 रन बनाकर घोषित किया। चौथे दिन पाकिस्तान के सामने इंग्लैंड ने जीत के लिए 343 रन का लक्ष्य रखा है। अभी पाकिस्तान को 263 रनों की दरकार है।

अब्दुल्ला शफीक का टेस्ट क्रिकेट करियर शानदार

अब्दुल्ला शफीक ने पाकिस्तान के लिए आठ टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 15 पारियों में 65.85 की औसत से 856 रन बनाए हैं। उन्होंने 3 शतक और 4 फिफ्टी भी जमाईं। टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 160 रन है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 05, 2022 10:57 AM
संबंधित खबरें