---विज्ञापन---

IND vs AUS: विराट कोहली को फाइनल से पहले मिला स्पेशल गिफ्ट, सचिन तेंदुलकर ने किंग को दिया आशीर्वाद

IND vs AUS Final: भारतीय टीम वर्ल्ड कप फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। इस मैच से पहले विराट कोहली को एक खास गिफ्ट भी मिला।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Nov 19, 2023 14:34
Share :
IND vs AUS Sachin Tendulkar Gifts Special Jersey to Virat Kohli World Cup 2023 Final
IND vs AUS Sachin Tendulkar Gifts Special Jersey to Virat Kohli World Cup 2023 Final

IND vs AUS Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उससे पहले मैदान पर मॉडर्न मास्टर और मास्टर ब्लास्टर एकसाथ नजर आए। विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर ने एक खास गिफ्ट दिया।

विराट को मिला स्पेशल गिफ्ट

मैच से पहले मैदान पर विराट कोहली के साथ सचिन तेंदुलकर नजर आए। दोनों दिग्गज गले लगते दिखे और इस दौरान सचिन ने विराट को अपनी साइन की हुई स्पेशल जर्सी विराट को सौंपी। साथ ही फाइनल मुकाबले से पहले इन फॉर्म विराट कोहली को क्रिकेट के भगवान का आशीर्वाद मिला। गौरतलब है कि विराट और सचिन एकसाथ 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया का हिस्सा थे। यह वही जर्सी थी जिसे पहनकर सचिन तेंदुलकर खेले थे। अब विराट को उन्होंने यह खास गिफ्ट दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:- IND vs AUS: फाइनल से पहले पिच को लेकर फिर विवाद, अब ऑस्ट्रेलिया के सपोर्ट स्टाफ ने उठाया नया मुद्दा!

टूट गया था सचिन का रिकॉर्ड

सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने शतक लगाकर विराट कोहली के 49 वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा था। विराट अब एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनके नाम 50 वनडे शतक हो गए हैं। विराट कोहली ने 2011 वर्ल्ड कप में अपने कंधे पर सचिन तेंदुलकर का भार उठाया था और वह ठीक ऐसा ही करते आए हैं। सचिन मास्टर ब्लास्टर थे तो विराट मॉडर्न मास्टर हैं। इंटरनेशनल शतक के मामले में भी विराट सचिन के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें:- IND vs AUS Final: टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी, रोहित शर्मा ने इन 11 खिलाड़ियों को दिया मौका; देखें Playing 11

सचिन तेंदुलकर ने दी थी बधाई

सचिन तेंदुलकर ने इससे पहले विराट के 49वें और 50वें शतक पर भी खास अंदाज में बधाई दी थी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर किंग को शुभकामनाएं दी थीं। सचिन ने विराट के 50वें शतक के बाद उनसे ड्रेसिंग रूम में हुई पहली मुलाकात का वाकया बताया था। विराट ने सचिन के साथ पहली मुलाकात में उनके पैर छुए थे।

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Nov 19, 2023 02:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें