IND vs AUS: पहले वार्मअप मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया है। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बैटिंग करने आई टीम इंडिया ने 20 ओवर में 186 रन बनाए थे, ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 187 रन बनाने थे।
अभी पढ़ें – W W W W…Mohammed Shami ने मचाई तबाही…1 ओवर में कर दिया कंगारूओं का काम तमाम, देखें VIDEO
India win a thriller!
---विज्ञापन---They beat Australia by 6 runs during their warm-up fixture in Brisbane 👏 #T20WorldCup | Scorecard: https://t.co/w8aJnC5fTF pic.twitter.com/7A2cO5JpAc
— ICC (@ICC) October 17, 2022
ऑस्ट्रेलिया अंत तक लड़ी लेकिन टीम इंडिया के गेदंबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे, लेकिन मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लेकर भारत को जीत दिला दी।
राहुल-यादव की फिफ्टी
टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन केएल राहुल ने बनाए। उन्होंने 33 बॉल में 57 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने 33 बॉल में 51 रन की पारी खेली।
King Kohli magic on the feild warra one handed catch by Virat Kohli…… 😍👀#ViratKohli #INDvsAUS #WarmUp #T20WorldCup2022 #runout #catch #shami pic.twitter.com/lJ2j5g6Wvw
— Ps Virat Kohli Fan (@ps_viratkohli18) October 17, 2022
फिंच की पारी गई बेकार
ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान फिंच ने तूफानी पारी खेली, हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला सके। फिंच ने 54 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 तूफानी छक्के भी जड़े। उन्हें हर्षल पटेल ने बोल्ड किया।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें