IND-W vs AUS-W: भारत और महिला क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज मुंबई में खेला जाना है। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाने वाला यह मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा। टीम इंडिया एशिया कप जीतने के बाद पहली बार टी20 फॉर्मेट खेलेने मैदान पर उतरेगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में ऐतिहासिक गोल्ड जीतने के बाद टी20 खेलने के लिए पहली बार किसी देश के दौरे पर आई है।
#TeamIndia preparations are in full swing for the #INDvAUS T20I series opener 🏏#INDvAUS pic.twitter.com/qpLnq3KvVG
---विज्ञापन---— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) December 9, 2022
IND-W vs AUS-W 1st T20 लाइव कैसे देखें?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की इस टी20 सीरीज के पूरे मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसी चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी, वहीं हॉटस्टार पर भी आप लाइव मैच का आनंद उठा सकते हैं।
और पढ़िए –IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाएंगे 5 टी20 मैच, आज पहला मुकाबला, देखिए शेड्यूल
🇮🇳🇦🇺 𝐌𝐀𝐓𝐂𝐇𝐃𝐀𝐘! The girls take on the mighty Aussies tonight in the first T20I. All the best, girls!
📺 Catch the game live on the Star Sports network & Disney+ Hotstar!
📷 Getty • #INDvAUS #AUSvIND #TeamIndia #BharatArmy pic.twitter.com/w3dvibbLYN
— The Bharat Army (@thebharatarmy) December 9, 2022
ऑस्ट्रेलियाई टीम
एलिसा हीली (कप्तान), तहलिया मैकग्रा (उप कप्तान), डार्सी ब्राउन, निकोला कैरी, एशले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, एलिसा पैरी, मेग शट और अनाबेल सदरलैंड।
Excitement levels 🆙
The 5️⃣-match #INDvAUS T20I series kicks off from today 💪 #TeamIndia pic.twitter.com/IlAR5DhjPH
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 9, 2022
भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवनी, देविका वैद्य, एस मेघना, ऋचा घोष और हरलीन देओल।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By