---विज्ञापन---

IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट बना गली क्रिकेट…गिल के छक्के से खो गई बॉल, चप्पल उतारकर टेंट में से ढूंढ़ लाया दर्शक, देखें वीडियो

नई दिल्ली: यूं तो आपने क्रिकेट में कई दिलचस्प नजारे देखे होंगे, लेकिन अहमदाबाद टेस्ट का एक मोमेंट क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीत रहा है। इसे देख लोगों को गली क्रिकेट की याद आ गई है। पहले बात करते हैं मैच की- भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में चल रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Mar 11, 2023 11:19
Share :
IND vs AUS
IND vs AUS

नई दिल्ली: यूं तो आपने क्रिकेट में कई दिलचस्प नजारे देखे होंगे, लेकिन अहमदाबाद टेस्ट का एक मोमेंट क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीत रहा है। इसे देख लोगों को गली क्रिकेट की याद आ गई है। पहले बात करते हैं मैच की- भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में चल रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 480 रनों पर आउट कर दिया। उस्मान ख्वाजा दोहरे शतक से चूके, वे 180 रन बनाकर आउट हुए। वहीं कैमरन ग्रीन ने 114 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए अश्विन ने 6 विकेट चटकाए।

छक्का बन गया परेशानी का सबब

ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्कोर का जवाब देने उतरी टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 10 ओवर में बिना विकेट खोए 36 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 27 गेंदों में 18 और रोहित शर्मा 33 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद हैं। गिल ने अब तक अच्छी बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने एक चौका और एक छक्का जड़ा है। हालांकि गिल का यही छक्का ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी का सबब बन गया। गेंद काफी देर तक दर्शक दीर्घा में रही जिसके बाद हलचल मच गई। इसके चलते काफी देर तक मैच रुका रहा।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – PSL 2023: बाबर आजम के खिलाफ Rilee Rossouw का तूफान, धमाकेदार जीत से बना डाले ये रिकॉर्ड्स

और पढ़िए – WPL 2023: हीली ने मचाया तूफान, महज इतने रन से बन जाता कीर्तिमान, यूपी वॉरियर्स ने आरसीबी को 10 विकेट से रौंदा

एक दर्शक ने लगा दिया पूरा जोर

गिल ने 10वें ओवर में नाथन लायन की दूसरी ही गेंद पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से करारा छक्का ठोका। ये बॉल सीधा टेंट के ऊपर पहुंच गई। यहां गेंद ने टप्पा खाए और दो टेंट के बीच एक होल में गिर गई। बॉल को खोता देख अंपायर्स ने नई गेंदों का सेट मंगवा लिया, लेकिन ये क्या? एक दर्शक चप्पल उतारकर टेंट के ऊपर पहुंचा और काफी देर तक ढूंढ़ने में लगा रहा। वो टेंट के नीचे घुस गया, लेकिन बॉल नहीं मिली।

https://twitter.com/Neaz_Abdullah/status/1634156835853795328

https://twitter.com/Trend_VKohli/status/1634169541809905668

इसके बाद अंपायर ने भी उसे बाहर निकलने का इशारा कर दिया, लेकिन इस लड़के ने हार नहीं मानी। सभी की निगाहें उसी पर टिक गईं। आखिरकार उसने बॉल ढूंढ़ ली तो दर्शक दीर्घा में शोर मच गया। इस लड़के के मोमेंट ने गली क्रिकेट की याद दिला दी। मैच देखने आया ये दर्शक रातों-रात हीरो बन गया है। ये नजारा देख अंपायर्स और शुभमन गिल भी खूब मुस्कुराए।

इस मोमेंट का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 10, 2023 06:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें