IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया। दोनों टीमों की तरफ से शानदार खेल दिखाया गया। जिससे इस मैच का नतीजा नहीं निकल सका। लेकिन यह मैच ड्रॉ होने के साथ टीम इंडिया (Team India) ने लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर (Border Gavaskar Trophy) ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
चौथा टेस्ट हुआ ड्रॉ
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए चौथे टेस्ट के पांचवें दिन इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने मैच ड्रॉ होने की बात पर सहमति जताई। इस तरह टीम इंडिया 2-1 से यह सीरीज अपने नाम कर ली। पहले दो टेस्ट मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली थी, जबकि तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी और चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया।
और पढ़िए – IND vs AUS: Virat Kohli को मिला शतकीय पारी का ईनाम, बीमार होने पर भी नहीं रुका था बल्ला
भारत ने 2-1 से जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, अहमदाबाद टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ#BGT | #INDvsAUS pic.twitter.com/HPIoFAkIcu
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) March 13, 2023
इंडिया ने जीती चौथी BGT सीरीज
भारत और इंडिया के बीच खेली गई पिछली चार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। इंडिया ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया में भी सीरीज जीती है। वहीं इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पर भारी नजर आई थी।
- 2017 में टीम इंडिया ने 2-1 से जीती सीरीज
- 2019 में टीम इंडिया ने 2-1 से जीती सीरीज
- 2021 में टीम इंडिया ने 2-1 से जीती सीरीज
- 2023 में टीम इंडिया ने 2-1 से जीती सीरीज
और पढ़िए – IND vs AUS: ‘टेस्ट क्रिकेट आसान नहीं…’, सीरीज जीतने के बाद बोले रोहित शर्मा
एशिया की पहली टीम
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को लगातार चार टेस्ट सीरीज हराने वाली एशिया की पहली टीम बन गई है। जबकि भारत ने लगातार भारत ने लगातार छठवीं बार घर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती है। वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया है।
ऑस्ट्रेलिया-इंडिया के बीच होगा WTC का फाइनल
खास बात यह है कि इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा। जहां ऑस्ट्रेलिया और इंडिया की टीमें फिर आपस में भिड़ेगी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें