IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे नागपुर टेस्ट में रोहित शर्मा ने कमाल कर दिया है। कप्तानी पारी खेलते हुए रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक पूरा किया। एक तरफ से टीम इंडिया के विकेट गिरते गए, लेकिन रोहित शर्मा ने पिच पर पैर जमाए और पारी को संभाला है।
रोहित शर्मा ने शतक पूरा करने के बाद चैन की सांस ली। शतक का सेलिब्रेशन करते हुए रोहित ने दर्शकों को बल्ला दिखाया और कातिल मुस्कान दी। रोहित की इस मुस्कान पर विराट कोहली से लेकर रवींद्र जडेजा और टीम इंडिया के दूसरे खिलाड़ी फिदा हो गए। सभी ने रोहित के शतक के सम्मान में तालियां बजाईं। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर रोहित के शतक सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है।
विराट-जडेजा हुए फिदा
जैसे ही रोहित शर्मा ने शतक पूरा किया तो विराट कोहली ने पवेलियन में खड़े होकर तालियां बजाईं। वह रोहित के शतक पर बेहद खुश हुए और अपने कप्तान का हौसला बढ़ाया। इधर क्रीज पर रोहित के साथ बल्लेबाजी कर रहे रवींद्र जडेजा ने भी तालियां बजाई और फिर रोहित के गले लगे।
Smiles, claps & appreciation all around! 😊 👏
This has been a fine knock! 👍 👍
Take a bow, captain @ImRo45 🙌🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/SwTGoyHfZx #TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/gW0NfRQvLY
— BCCI (@BCCI) February 10, 2023
रोहित के शतक पर स्टीव स्मिथ ने बजाई तालियां
रोहित शर्मा का शतक पूरा होने पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने रोहित की पारी की अहमियत समझते हुए तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया और खेल भावना दिखाई। स्टीव स्मिथ के अलावा विकेटकीपर एलेक्स कैरी भी तालियां बजाते नजर आए।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया नागपुर टेस्ट लाइव स्कोर
अगर मैच की बात करें तो भारत ने दूसरे दिन 5 विकेट पर 226 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 118 जबकि रवींद्र जडेजा 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 177 पर समेट दिया था। इस लिहाज से अब टीम इंडिया ने 49 रनों की लीड ले ली है।
और पढ़िए – टेस्ट में फ्लॉप सूर्या ने की कपिल देव की बराबरी, उनका यह रिकॉर्ड आपको निराश करेगा
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें