IND vs AUS Playing 11: भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप की हार से आगे बढ़कर अब नए प्लान के साथ टी20 फॉर्मेट में उतरने वाली है। यहां से शुरू होगी मिशन 2024 की तैयारी। इस मिशन की शुरुआत करते हुए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। यह सीरीज 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच गुरुवार को विशाखापट्टनम में खेला जाना है। इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तानी मिली है, और यह उनका पहला इंटरनेशनल मैच बतौर कप्तान होगा। पर पहले मैच में ही सूर्या के सामने प्लेइंग 11 को लेकर सिरदर्द पैदा हो गया है।
कप्तान के सामने सिरदर्द
सूर्यकुमार यादव अब टीम इंडिया की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं, चोटिल हार्दिक पांड्या की जगह उन्हें कप्तानी मिली है। इस सीरीज के लिए टीम में कई युवा खिलाड़ी शामिल हुए हैं। वहीं विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा जैसे कई सीनियर खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं। पर इस युवा टीम के भरोसे अब मिशन 2024 की बागडोर सौंपी गई है। इस टीम में कई ऑलराउंडर हैं जो छठे बॉलिंग ऑप्शन और बल्लेबाजी दोनों का अच्छा विकल्प हो सकते हैं। पर यही विकल्प कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच वीवीएस लक्ष्मण के लिए सिरदर्द बन गए हैं।
यह भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: ‘रोहित शर्मा करें कप्तानी और विराट कोहली…,’ गौतम गंभीर का टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बयान
🚨 NEWS 🚨#TeamIndia’s squad for @IDFCFIRSTBank T20I series against Australia announced.
---विज्ञापन---Details 🔽 #INDvAUShttps://t.co/2gHMGJvBby
— BCCI (@BCCI) November 20, 2023
तीन में से किसे मिलेगी जगह?
इस टीम के स्क्वॉड में अक्षर पटेल, शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर के रूप में तीन ऑलराउंडर हैं। इनमें से किसी एक या दो को ही टीम में जगह मिल पाएगी। यानी एक या दो खिलाड़ी का बाहर बैठना तय है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव किसे मौका देंगे यह देखने वाली बात होगी। शिवम दुबे को हार्दिक पांड्यी की गैरमौजूदगी में उनका सबसे बड़ा ऑप्शन माना जा सकता है। साथ ही अक्षर पटेल को सुंदर की जगह तवज्जो मिल सकती है। वहीं विकेटकीपिंग में ईशान किशन का खेलना तय है और यह काफी मुश्किल होगा कि जीतेश शर्मा को किशन के होते हुए भी जगह मिल पाए।
यह भी पढ़ें:- IND Vs AUS: भारत के पास इतिहास रचने का मौका, टी20 में किन टीमों को मिली है सर्वाधिक जीत? यहां है जवाब
Geared up for #INDvAUS T20I series opener 🙌#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Zvdsi6Ff7b
— BCCI (@BCCI) November 22, 2023
टीम इंडिया का संभावित प्लेइंग कॉम्बिनेशन
ओपनर- ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान)
मिडल ऑर्डर- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह
ऑलराउंडर- अक्षर पटेल, शिवम दुबे
गेंदबाज- रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह।